रानीगंजः रेफरल अस्पताल में नवजात को नियमित तौर पर दिये जाने वाले विभिन्न रोग प्रतिरोधक टीका की जगह कुछ एक्सपायरी दवाओं का इस्तेमाल स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि मौके पर कार्यरत एएनएम विनीता कुमारी व मीनाक्षी कुमारी ने एक्सपायरी दवाओं के इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है. लेकिन रेफरल अस्पताल के संबंधित दवा भंडार कक्ष में शनिवार को टीका वितरण के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस के टीका का एक्सपायर्ड दवा पाये जाने से नवजात के परिजनों के बीच सनसनी फैल गयी.
मिली जानकारी के अनुसार नियमित टीकाकरण अभियान के तहत नि:शुल्कबच्चों को टीटी, डीपीटी, मिजिल्स, हेपेटाइटिस बी, बीसीजी व जापानी इंसेफ्लाइटिस सहित अन्य रोग प्रतिरोधक टीका स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से दिया जाता है. हाल के कुछ दिनों से टीका कर्मी द्वारा एक्सपायर्ड या एक्सपायरी के कगार पर आ चुकी दवाओं का खुले तौर पर इस्तेमाल होने की शिकायतें मिल रही थी. रेफरल अस्पताल में एक्सपायरी दवा मिलने की खबर से भरती नवजात के परिजन अपने बच्चे को लेकर चिंतित दिखे. मौके पर मिल चौक गुणवंती के मो इस्तियाक की पत्नी हुस्नआरा खातून व कठुआ बौसी के सनोज पासवान की पत्नी राजमनी देवी ने आशंका जतायी कि कहीं शनिवार की सुबह उनके बच्चे को भी तो एक्सपायरी दवा नहीं दी गयी. अस्पताल में भरती मरीजों के परिजन ने कहा कि रोग से छुटकारा को लेकर अस्पताल आते हैं. लेकिन अस्पताल कर्मी भरोसे को ताक पर रख कर मौत की दवा देते हैं. चिकित्सकों को ईश्वर का दर्जा देने वाले लोग कहते हैं कि मरीज भरोसा करें तो किस पर.
भंडार कक्ष में एक्सपायरी दवा रखना गुनाह
वहीं सदर अस्पताल पूर्णिया के सेवानिवृत्त अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुणानंद साह ने कहा कि अस्पताल में एक्सपायरी दवाओं पर निगरानी को लेकर पूरी तरह से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जवाबदेह हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के भंडार कक्ष में एक्सपायरी दवा रखना गुनाह है. ऐसी दवाओं के इस्तेमाल से बच्चों की मौत हो जाने या संबंधित रोगों के लिए बेअसर होने की बात उन्होंने कही.
कहते हैं स्वास्थ्य प्रबंधक
वहीं रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सादाब समर ने कहा कि जिला से आवंटित जापानी इंसेफ्लाइटिस टीका से संबंधित दवा में दो-तीन वाएल एक्सपायर्ड दवा मिला था. इसको भंडार कक्ष में अलग कर लेने का निर्देश दिया था. उन्होंने एक्सपायरी दवाओं के इस्तेमाल नहीं होने की बात कही.
बोले चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि किस परिस्थिति में एक्सपायर्ड दवा भंडार कक्ष में रखी गयी थी. इसकी जांच की जायेगी. उन्होंने दोषी चिकित्सा कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.