अररियाः अररिया लोक सभा के लिए हुये मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियों में जुट गया है़ मतगणना का काम अररिया बाजार समिति परिसर में होना है़. अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए छह हॉल में मतगणना का इंतजाम किया जा रहा है़ मतगाणना की प्रक्रिया में कमोबेश तीन सौ अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंग़े.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक विधान सभा के मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी़ हर हॉल में 14 टेबुल लगाये गये हैं. इन 14 टेबुलों पर अलग-अलग 14 मतदान केंद्र के इवीएम में बंद मतों की गिनती एक साथ होगी़. दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रत्येक टेबुल पर एक सहायक, एक पर्यवेक्षक के अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनियुक्त रहेंग़े. हर विधान सभा के लिए एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी का भी टेबुल रहेगा़ एआरओ टेबुल पर भी एक माइक्रो आब्जर्वर प्रतिनियुक्त रहेंग़े साथ सभी विधान सभा के लिये दो-दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर भी प्रतिनियुक्त रहेंग़े.
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
बताया गया कि मतगणना के दिन मतगणना हॉल, मतगणना परिसर के अलावा बाजार समिति परिसर के आस-पास भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंग़े अररिया बस स्टैंड-रानीगंज रोड पर दोनों तरफ बैरिकेटिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जायेगी़ ये भी बताया गया कि वज्र गृह से मतगणना हॉल तक इवीएम ले जाने वाले कर्मियों के शरीर पर एप्रोन होगा. हर विधान सभा के लिये प्रतिनियुक्त कर्मियों की एप्रोन का रंग अलग-अलग होगा.