अररियाः शहर के महादेव चौक के समीप एनएच 57 पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार की ठोकर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने पास ही के चिकित्सक डॉ सुदर्शन झा के क्लिनिक में उसे भरती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. मौके पर पहुंचे नगर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए पूर्णिया निवासी चालक चेतन कुमार को हिरासत में ले लिया है.
घटनास्थल पर मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बालक सुजल कुमार नौ वर्ष अपने दादी से मिलने फारबिसगंज से मखाना पट्टी अररिया आया था. वह अपनी मां व अन्य के साथ सड़क पार कर बाजार जा रहा था. इसी बीच कार संख्या बीआर 38 सी 5140 से उसे ठोकर लग गयी. वह सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया. लोगों ने घायल बालक को स्थानीय चिकित्सक के क्लिनिक में लाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.