अररिया : शातिर अपराधी सूरज यादव सहित चार गिरफ्तार

एक लोडेड मेड इन यूएस पिस्टल, दो देसी कट्टा, पिस्टल का दो लोडेड मेगजीन, पिस्टल का आठ व देसी कट्टा का पांच कारतूस एवं एक संदिग्ध मोबाइल बरामद फारबिसगंज : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित नरपतगंज व फारबिसगंज थाना क्षेत्र सहित संपूर्ण अररिया जिला की पुलिस के लिए सिर दर्द एवं चुनौती बना शातिर अपराधी अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2017 5:31 AM

एक लोडेड मेड इन यूएस पिस्टल, दो देसी कट्टा, पिस्टल का दो लोडेड मेगजीन, पिस्टल का आठ व देसी कट्टा का पांच कारतूस एवं एक संदिग्ध मोबाइल बरामद

फारबिसगंज : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित नरपतगंज व फारबिसगंज थाना क्षेत्र सहित संपूर्ण अररिया जिला की पुलिस के लिए सिर दर्द एवं चुनौती बना शातिर अपराधी अपने तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. सूरज यादव दर्जनों हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन आपराधिक मामले का आरोपित है. वह वर्षों से फरार चल रहा था. शातिर अपराधी सूरज यादव नरपतगंज प्रखंड के पलासी यादव टोला निवासी स्वर्गीय सरयुग यादव का पुत्र है. सूरज यादव सहित तीन अन्य अपराधियों को फारबिसगंज पुलिस ने भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र से शनिवार को अहले सुबह बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
पुलिस ने इन शातिर अपराधियों के पास से एक लोडेड मेड इन यूएस पिस्टल, दो देसी कट्टा, पिस्टल का दो लोडेड मेगजीन, पिस्टल का आठ तथा देसी कट्टा का पांच कुल 13 कारतूस एवं एक संदिग्ध मोबाइल भी जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सूरज यादव के अलावा रौशन यादव पिता प्रभात यादव चकला बनमनखी जिला पूर्णिया, रंजीत राय पिता हीरानंद राय गोढियारे चौक वार्ड संख्या 19 फारबिसगंज, रूपेश कुमार यादव पिता उगानंद यादव बेलसरा वार्ड संख्या 06 रानीगंज शामिल है. गिरफ्तार शातिर अपराधी सूरज यादव सहित उसके तीन अन्य साथियों को शनिवार को फारबिसगंज थाने में डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने गहन पूछताछ की.
पूछताछ के उपरांत डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि विगत छह जून की शाम फारबिसगंज के सेंट्रल बैंक से सटे एसके रोड छुआ पट्टी के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी अनिल प्रसाद साह के मेसर्स हरिओम ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में दो बाइक
अररिया : शातिर अपराधी…
पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी का प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम एवं चेहरा कैद हो रहा था. इसमें शामिल अपराधी की पहचान शातिर अपराधी सूरज यादव के रूप में की गयी. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि घटना के दौरान अपराधी सूरज ने कुछ नहीं बिगाड़ने का चैलेंज दिया था, जो सीसीटीवी फुटेज में से पता चला. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि घटना के बाद सूरज यादव की गिरफ्तारी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले सूरज यादव के साथी बनमनखी के चकला निवासी रौशन यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार रौशन ने पुलिस को बताया कि सूरज अपना नाम बदल कर भागलपुर के बरारी में रह रहा है. गठित पुलिस टास्क फोर्स ने शनिवार की अहले सुबह भागलपुर के बरारी में छापेमारी कर सूरज यादव को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अपराधी रंजीत राय व रूपेश यादव की गिरफ्तारी हुई एवं हथियार भी बरामद किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी श्री सिंह के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, बथनाहा के अखिलेश्वर कुमार, सिमराहा के ओमप्रकाश, रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन, बासमतिया के सदानंद साह, अनि राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, महानंद सोरेन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
दर्जनों हत्या, लूट व डकैती कांड का है आरोपित
अन्य गिरफ्तार अपराधी
रौशन यादव पिता प्रभात यादव चकला बनमनखी जिला पूर्णिया
रंजीत राय पिता हीरानंद राय गोढियारे चौक वार्ड संख्या 19 फारबिसगंज
रूपेश कुमार यादव पिता उगानंद यादव बेलसरा वार्ड संख्या 06 रानीगंज

Next Article

Exit mobile version