अररियाः ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक के समीप शुक्रवार को एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार गांव निवासी 60 वर्षीय चुल्हाई यादव के तौर पर की गयी. सूचना पर पहुंची ताराबाड़ी थाना पुलिस ने ऑटो नंबर बीआर 11 एम- 3771 को अपने कब्जे में ले लिया.
मौके के ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों में सिकटी थाना क्षेत्र में बारूदह गांव निवासी कैशरी खातून, अब्बास आलम, नुरेशा खातून शामिल हैं. जानकारी अनुसार ऑटो कुर्साकांटा की ओर से अररिया आ रहा था. मुमताज चौक के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गया.