अररियाः जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही हैं़ अन्य कामों के साथ साथ अब प्रशासन ने नामांकन के लिए भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जिले में 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 29 मार्च को अधिसूचना जारी होगी़ जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होने की तिथि से ही नामांकन दाखिल किया जा सकेगा़ नामांकन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल है़. सात अप्रैल को स्क्रूटनी होगी, जबकि नौ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंग़े .
नामांकन के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है. समाहरणालय परिसर में बैरिकेडिंग का सिलसिला जारी है़ दूसरी तरफ मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार व इपिक बनाने का सिलसिला अब भी युद्घ स्तर पर जारी है़. फिलहाल प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 52 हजार 855 है, पर जिस गति से नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र जमा हो रहे हैं उस से यही अनुमान लगाता है कि मतदाताओं की संख्या 16 लाख के करीब पहुंच सकती है़.
मतदाताओं की संख्या बढ़ने की संभावना को स्वीकार करते हुए जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्घ यादव कहते हैं कि पिछले दिनों आयोजित शिविर के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए लगभग 35 हजार प्रपत्र जमा हो चुके हैं. मतदाताओं की अंतिम संख्या दस अप्रैल तक ही मालूम होने की उम्मीद की जा सकती है़.