अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 2024 में लालू-नीतीश का सूपड़ा साफ, 2025 में बिहार में खिलेगा कमल

Amit Shah Rally: गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया की रैली में चुनावी हुंकार भरते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में लालू यादव व नीतीश कुमार का सूपड़ा साफ होगा और 2025 में बिहार में कमल खिलेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2022 3:23 PM

Amit Shah In Bihar: गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे के क्रम में शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे. इंदिरा गांधी स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने एक ओर जहां महागठबंधन पर निशाना साधा वहीं लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को बहुमत देने की अपील भी की.

चुनावी बिगुल फूंका

शुक्रवार को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जनभावना सभा में चुनावी बिगुल फूंकते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 में लालू-नीतीश का सूपड़ा साफ कर देंगे. 2025 में बिहार में केवल मोदीजी का कमल खिलेगा.

बीजेपी के लिए मांगा पूर्ण बहुमत

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा को आपने हमेशा वोट दिया है. नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि मगर अबतक लंगड़ी सरकार ही बना पाये. एक बार पूर्ण बहुमत दीजिए, हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनायेंगे.

Also Read: ‘बिहार में हत्याएं होती थी और लालू जी लट्ठ लेकर रैली निकालते थे..’ अमित शाह ने महागठबंधन पर बोला हमला
लालू की गोद में नीतीश के बैठने से पूरे बिहार में डर का माहौल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू की गोद में नीतीश के बैठने से पूरे बिहार में डर का माहौल पैदा हो गया है. मगर मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि जबतक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तबतक आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है.

अपराध को लेकर बोले

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुरानी कहावत है कि पूत के पैर पालने में ही नजर आते हैं. महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में जंगलराज दिखने लगा है. मगर ताज्जुब की बात है कि नीतीश जी को इसमें षड्यंत्र दिखता है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version