Agriculture News: प्याज के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गई है. मार्च के महीने में प्याज के दाम लगातार कम हो रहे रहे है. आपको बता दें कि किसान इस वजह से चिंतित है. प्याज के अलावा आलू की कीमतों का भी बुरा हाल है. बाजार में प्याज की मांग लगातार घट रही है. प्याज की मांग में आई गिरावट ही प्याज की कीमतों में आई कमी की बड़ी वजह है. वहीं किसान अपने फसलों को खेत में ही नष्ट करने को विवश है. गौरतलब है कि कई बार प्याज बाजार में जरूरत से ज्यादा उपलब्ध होते है. वहीं ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.
अनुमान से ज्यादा की गिरावट
प्याज की इस बार अच्छी फसल हुई है. यह भी प्याज की कीमतों में कमी की एक वजह है. लेकिन इस बार प्याज की कीमतों में उम्मीद से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. मालूम हो कि कई किसानों ने बहुत ही सस्ते दाम में अपनी फसल को बेच दिया है. कम कीमत में फसल को बेचने से उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ है. वहीं कुछ किसानों को अपनी प्याज की फसल से कोई मुनाफा ही नहीं हुआ है. प्याज के अलावा आलू की भी फसल का यही हाल है. बताया जा रहा है कि इस बार आलू के दाम में 60 से 70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. किसान इस वजह से काफी परेशान है.
होली के बाद भी गिरावट
कीमतों में आई गिरावट से किसानों को उनकी लागत से भी कम रुपए मिल रहे है. बाजार में आई गिरावट से किसान घबरा गए है. वह डरकर अपने फसल को जल्दबाजी में बेच रहे है. बता दें कि देर से आई खरीफ फसल जल्द ही खराब हो जाती है. जानकारी के अनुसार होली के बाद भी प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी. वहीं 15 मार्च के बाद रबी की फसल वाली नई प्याज आने वाली है. लिहाजा, अभी आगे यह सिलसिला जारी रहेगा. गौरतलब है कि होली के बाद गरबा प्याज आता है. गरबा प्याज की एक अच्छी किस्म है. इसका भंडारण तक किया जाता है.