पटना: पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा के लिए टिकट वितरण में कुशवाहों को हाशिये पर डाल दिया है. पार्टी के इस रवैये से नाराज सतीश सिंह ने भाजपा छोड़ने का निर्णय लिया है. बुधवार को हार्डिग रोड स्थित आवास पर कुशवाहा महासभा की बैठक हुई.
बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि कुशवाहों को सर्वाधिक टिकट जदयू ने दिया. इस मामले में दूसरे नंबर पर राजद रही. भाजपा ने मात्र एक सीट पर कुशवाहा को खड़ा किया है.
सतीश सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी बिहार के सीएम बनने का सपना देख रहे हैं, जो पूरा नहीं होगा. बैठक में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष व भाजपा नेता बबन सिंह कुशवाहा, राम सेवक प्रसाद, पवन सिंह कुशवाहा, अजय प्रसाद, गया प्रसाद सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह और पूर्व विधायक सिद्धेश्वर मेहता आदि मौजूद थे.