पटना: सासाराम सुरक्षित संसदीय सीट से जगजीवन राम की पौत्री मेधावी कीर्ति की जगह बालेश्वर भारती बसपा से उम्मीदवार होंगे. पार्टी ने भारती के नाम पर सहमति दे दी है. गुरुवार को भारती नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बुधवार की देर शाम बताया कि सासाराम के लए पार्टी ने मेधावी कीर्ति का नाम आधिकारिक तौर पर तय किया था. बुधवार को दिन भर उनका इंतजार होता रहा, लेकिन वह नामांकन करने नहीं आयीं. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है.
इसलिए पार्टी ने अपने स्थानीय कार्यकर्ता बालेश्वर भारती को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि मेधावी कीर्ति की बूआ लोकसभाध्यक्ष डॉ मीरा कुमार सासाराम से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं.