Advertisement
ट्रांसफॉर्मर की चिनगारी से दर्जन भर आशियाने खाक
दो दर्जन से अधिक मुरगे जले, लाखों की क्षति पटना : भीषण गरमी में अगलगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-8 में रामदेव मंदिर के पास अगलगी की घटना हुई. एक बिजली ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग की चिनगारी निकली और बगल […]
दो दर्जन से अधिक मुरगे जले, लाखों की क्षति
पटना : भीषण गरमी में अगलगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर-8 में रामदेव मंदिर के पास अगलगी की घटना हुई. एक बिजली ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग की चिनगारी निकली और बगल में मौजूद झोंपड़ी व ठेला दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.
इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानें और झोंपड़ी जल कर राख हो गये. ट्रांसफाॅर्मर की बगल में मौजूद सब्जी दुकान, लिट्टी-चोखा ठेला, अंडा-चाऊमीन और दो मुरगा कटर की दुकान जल गयी. अगलगी में करीब दो दर्जन मुरगे जिंदा जल गये. हालांकि, दुकानदारों ने अन्य मुरगों को जल्दी से निकाला. वहीं, घटना की जानकारी फायर िब्रगेड काे दी गयी. इस दौरान चार दमकल मौके पर पहुंचा और करीब एक घंटा के अंदर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में लाखों की क्षति हुई है.
इनकी दुकानें जलीं : भोला मिस्त्री के अंडे का ठेला, सुनील का चाऊमीन फास्ट फूड सेंटर, अनवर, देवंती का सब्जी ठेला, मोहम्मद समीम, मोहम्मद अख्तर हुसैन रुई तोस्क दुकान, बिट्टू कुमार की सब्जी दुकान, राजा साव उर्फ धनेष की सब्जी दुकान, सुनील कुमार का लिट्टी ठेला, वीरेंद्र की झोंपड़ी. इसके अलावा दो मुरगा कटर दुकान में आग लगी.
झोंपड़ी में आग लगने के दौरान हल्की हवा के कारण आग आसपास मौजूद झोंपड़ी को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान एक झोंपड़ी में रखा छोटा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया. इससे आग और तेजी से फैल गयी. अन्य झाेंपड़ी भी जल गयी.
घर में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे
फतुहा : हाजीपुर गांव में रविवार की दोपहर घर में अचानक आग लग गयी, जिससे घर में बंधे तीन मवेशी झुलस गये. जानकारी के हाजीपुर गांव निवासी सोहन सिंह के घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखे कीमती फर्नीचर, अनाज आदि राख हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement