9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी का आतंक प्रमोद यादव धमदाहा से गिरफ्तार

मृत्युंजय कुमार रमण धमदाहा : कोसी के आतंक प्रमोद यादव को धमदाहा पुलिस ने धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकमा गांव से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी धमदाहा पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि कही जा रही है. इस संबंध में पूर्णिया के एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि इस गिरफ्तारी में धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]

मृत्युंजय कुमार रमण

धमदाहा : कोसी के आतंक प्रमोद यादव को धमदाहा पुलिस ने धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकमा गांव से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी धमदाहा पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि कही जा रही है. इस संबंध में पूर्णिया के एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि इस गिरफ्तारी में धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद की अहम भूमिका रही. गिरफ्तार प्रमोद यादव मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना अंतर्गत हथिऔंधा सिंदुरिया टोला निवासी जयनारायण यादव का पुत्र है.

इसका दहशत कोसी के मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार एवं भागलपुर जिला के दियारा इलाके में था. उन्होंने बताया कि इन जिलों में इसकी समांतर सरकार चल रही थी. पुलिस के लिए यह बड़ा सिर दर्द बना हुआ था. इसके पास से एक कार्बाइन राइफल, दो देशी कट्टा एवं बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

स्वीकारी संलीप्तता : श्री सत्यार्थी ने बताया कि प्रमोद बड़े-बड़े रोड बनाने वाली एजेंसियों से फिरौती की रकम वसूल करने, फिरौती के लिए अपहरण करने, रोड क्राइम, बैंक लूट कांड करने व कई व्यक्तियों की हत्या करने के मामले में पुलिस रिकॉर्ड में वांछित था. गिरफ्तार प्रमोद यादव ने भी पुलिस प्रशासन के समक्ष पूरण मंडल हत्या को अंजाम देने, पिछले वर्ष सात अक्तूबर को बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर मटरा मंडल की हत्या करने गत दिनों धमदाहा, रूपौली पथ पर बस यात्रियों के साथ लूटपाट करने व कई अन्य जघन्य अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. श्री सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध डेढ़ दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

इसके विरूद्ध रेल सहरसा के अंतर्गत बनमनखी थाना में दो, बड़हरा थाना में दो, जानकीनगर थाना में एक, कटिहार के डंडखोरा थाना में एक, रघुवंश नगर थाना में एक, मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना में दो, मधेपुरा के पुरैनी थाना में एक, पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना में सात मामले सहित अन्य जिलों में कई और मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सभी जिलों से संपर्क कर गिरफ्तार प्रमोद यादव के रिकार्ड की जांच करायी जा रही है.

धमकाने पहुंचा था प्रमोद

पुलिस कप्तान श्री सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रमोद यादव होली के दिन सोमवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के मोकमा गांव में किसी व्यक्ति को अपने मुकदमा में गवाही देने से मना करने आया था. श्री सत्यार्थी ने बताया कि इस बात की भनक धमदाहा पुलिस को लग चुकी थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों तरफ पुलिस का जाल बिछा दिया. श्री सत्यार्थी ने बताया कि प्रमोद के दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि वह चर्चित बुचन यादव गिरोह का शूटर रहा है.

होगा स्पीडी ट्रायल

पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध न्यायालय से स्पीडी ट्रायल कराने की आग्रह कर हर हाल में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रमोद यादव के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है जिसमें अर्ध सैनिक बलों की मदद भी बुधवार से ली जायेगी. श्री सत्यार्थी ने बताया कि इस गिरफ्तारी दल में शामिल धमदाहा एसडीपीओ दिलनवाज अहमद, धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित सभी सहयोगियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें