Advertisement
डॉग स्क्वायड के जवान ने शादी का झांसा दे किया यौनशोषण
पटना : सीआइडी की डाॅग स्क्वायड टीम में शामिल जवान सागर गहलोत को एसएसपी मनु महाराज ने तलब किया है. जवान पर एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है. लड़की ने पुलिस को आवेदन दिया है और कुछ फुटेज भी सौंपे हैं. उसने एसएसपी और एएसपी से भेंट की […]
पटना : सीआइडी की डाॅग स्क्वायड टीम में शामिल जवान सागर गहलोत को एसएसपी मनु महाराज ने तलब किया है. जवान पर एक लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप है.
लड़की ने पुलिस को आवेदन दिया है और कुछ फुटेज भी सौंपे हैं. उसने एसएसपी और एएसपी से भेंट की और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. लड़की का आरोप है कि जवान ने एक साल तक शारीरिक संबंध बनाया और अब दूसरी शादी कर ली है.
दरअसल गुलजार बाग की रहनेवाली एक लड़की किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक साल पहले एसके मेमोरियल में आयी थी. इस दौरान सागर गहलोत ड्यूटी पर था और बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी. इसके बाद दोनों मिलते रहे. दोनों में प्यार हो गया. जवान ने शादी करने की बात कही. इसके बाद पीएमसीएच परिसर में मौजूद एक मंदिर में दाेनों ने शादी की.
लड़की का आरोप है कि जवान ने एक साल तक उससे संबंध बनाया. पिछले कुछ माह से उसने लड़की से दूरी बना ली. लड़की ने इसके बाद जवान को खोजना शुरू किया. वह 9 मई को पटना पुलिस कार्यालय में मौजूद डॉग स्क्वायड कार्यालय में गयी थी. वहां उसे पता चला कि सागर के पिता ने दूसरी लड़की से उसकी शादी करा दी. इसके बाद से ही लड़की काफी परेशान है. उसने शनिवार को एसएसपी से भेंट की और जांच कर कार्रवाई की मांग की.
लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह एएसपी कार्यालय में मिलने गयी, तो उसका आवेदन तो ले लिया गया लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही ने कहा कि उसके पास जो फोटो है वह बनवाया गया है. इस पर वह रोती हुई एसएसपी के पास गयी थी. फिर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और जवान को नोटिस भेज कर तलब किया है.
ट्रांसफर हुए थानाध्यक्षों की तैनाती का निर्देश
पटना. जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने 15 दिनों के अंदर पूर्व में जोन
ट्रांसफर हुए छह थानाध्यक्षों को विरमित कर उनके पद पर नये थानाध्यक्ष की तैनाती करने का निर्देश एसएसपी मनु महाराज को दिया है. जक्कनपुर, पाटलिपुत्र, एयरपोर्ट, कदमकुआं समेत पटना जिले के छह थानाध्यक्षों का ट्रांसफर पिछले साल ही हो चुका है. इन थानाध्यक्षों को प्रकाश पर्व के कारण सुरक्षा कारणों से रोक लिया था. इसके साथ ही आइजी ने शहर की सुरक्षा खास कर सुबह में मॉर्निंग वाक करनेवाली महिलाओं के लिए और शराब की बरामदगी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और ऐसी नीति बनाने पर जोर दिया कि 24 घंटे गश्ती हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement