Advertisement
पिस्टल भिड़ा कर पूर्व मंत्री की पत्नी से सरेआम लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
कंकड़बाग की घटना. लेट से गश्ती पर निकले थे क्विक मोबाइल के जवान, एसएसपी सख्त पटना : कंकड़बाग थाने के एमआइजी में शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार सिंह की पत्नी सुप्रभा सिंह (51) के साथ धक्का-मुक्की की और चेन छीन कर बाइक से […]
कंकड़बाग की घटना. लेट से गश्ती पर निकले थे क्विक मोबाइल के जवान, एसएसपी सख्त
पटना : कंकड़बाग थाने के एमआइजी में शुक्रवार की सुबह 5.50 बजे तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार सिंह की पत्नी सुप्रभा सिंह (51) के साथ धक्का-मुक्की की और चेन छीन कर बाइक से फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने कहा कि आंटी चेन दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे और उन्होंने जब नहीं दिया, तो फिर उनसे छीन-झपट जबरन करना शुरू कर दिया.
अचानक हुई इस घटना के बाद सुप्रभा सिंह दहशत में आ गयीं और बगल से गुजर रही एक महिला ने उन्हें संभाला. सुप्रभा सिंह के साथ यह घटना उनके एमआइजी कॉलोनी की मकान संख्या 286 से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. इस दौरान एमपी जैन के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की ओर से की गयी वारदात की सारी तसवीर सामने आ गयी. पुलिस अब उक्त तसवीर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. चेन तीन भर की थी, जिसकी बाजार में कीमत एक लाख रुपये है.
क्विक मोबाइल के छह जवान हुए सस्पेंड
पटना. कंकड़बाग व बुद्धा कॉलोनी थाने में हुई दो चेन स्नैचिंग मामले में उन इलाकों में तैनात छह क्विक मोबाइल के जवानों को एसएसपी मनु महाराज ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने मामले की जांच अपने स्तर पर की और थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी. निलंबित होनेवालों में कंकड़बाग थाने के दिवाकर प्रसाद, नंदलाल कुमार यादव व दीपक कुमार भारती, बुद्धा कॉलोनी थाने के सिद्धेश्वर कुमार व संजीत कुमार मंडल व कदमकुआं थाने के कुंदन कुमार सिंह शामिल है. एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है.
मॉर्निंग वाक पर निकली थी महिला
सुप्रभा सिंह मॉर्निंग वाक पर निकली थीं और वह अपने आवास से महज 100 मीटर की दूरी तक पहुंची थी कि दो युवक पैदल ही उनके पास पहुंचे. एक के हाथ में पिस्टल था और उसने उन पर तान दी.
इसके बाद एक अपराधी धक्का-मुक्की कर चेन को छीनने लगा. इसी बीच बाइक से एक अपराधी उनके पास पहुंच गया. वह अपने साथी द्वारा चेन छीने जाने का इंतजार करने लगा. इसी बीच एक और महिला मॉर्निंग वाक करते हुए उन तक पहुंच गयी, तो सुप्रभा सिंह ने अपने गले से चेन निकाल कर उक्त महिला की ओर फेंक दिया.
उक्त अपराधी जो चेन छीनने के लिए लगातार धक्का-मुक्की कर रहा था, उसने उन्हें छोड़ दिया और सड़क पर गिरे चेन को उठा लिया. इसके बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कंकड़बाग मेन रोड की ओर भाग गये. विदित हो कि सुप्रभा सिंह के पति मिथलेश कुमार सिंह फिलहाल जदयू में हैं और वे जनता पार्टी की सरकार में मंत्री थे.
हाल की ऐसी घटनाएं
गर्दनीबाग के अनिसाबाद में एक डॉक्टर की मां ललिता देवी से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन लिया था. वह सुबह में मॉर्निग वाक को निकली थी.
श्रीकृष्णापुरी थाने के राजेश पथ में एक महिला का बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया था. महिला भी मॉर्निंग वाक कर अपने घर लौट रही थी. उक्त पर्स में मात्र 500 रुपये थे. महिला ने किसी प्रकार की शिकायत पुलिस को नहीं दी थी.
एसके नगर पार्क के समीप भी चेन लूटने का प्रयास
उधर बुद्धा कॉलोनी थाने के एसके नगर पार्क के समीप ऐसी ही एक वारदात हुई. लेकिन, इसमें अपराधी महिला विभा सिंह से चेन लूटने में असफल रहे. दो अपराधी बाइक पर उनके करीब पहुंचे और फिर झपट्टा मार कर गले से चेन छीनने का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने अपनी गरदन को झुका दिया.
जिसके कारण चेन टूट गयी, लेकिन वे लोग लेकर भागने में सफल नहीं रहे. विभा सिंह रेलवे कांट्रैक्टर अंबुज सिंह की पत्नी है. वह भी मॉर्निंग वाक को निकली थी. उस इलाके में भीड़-भाड़ होने के कारण अपराधियों ने चेन को छोड़ दिया और निकल भागने में सफल रहे. विभा सिंह का आवास एसके नगर में 21 नंबर रोड में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement