अनिसाबाद और श्रीकृष्णापुरी के राजेश पथ में घटी घटना
पटना : राजधानी में सुबह में मॉर्निंग वाक पर निकली महिलाएं बाइकर्स गैंग के निशाने पर हैं. इन गैंग में शामिल सदस्य महिलाओं से सोने की चेन और पर्स छीन कर फरार हो रहे हैं. शुक्रवार को शहर में एक साथ घटी दो घटनाओं ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही सुबह में होनेवाली पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ी कर दी है.
जबकि, मॉर्निंग वाक करनेवालों के साथ-साथ बस स्टॉप पर अपने बच्चों को छोड़ने के लिए भी काफी संख्या में महिलाएं भी आती है. बाइकर्स गैंग के सदस्य इसके लिए सुबह को ही सही समय मानते हैं, क्योंकि उस समय सड़कों पर भीड़ नहीं रहती है और वाहन भी इक्का-दुक्का ही चलते हैं. जिससे किसी भी चीज को छीनने के बाद गैंग के सदस्य आसानी से फरार होने में सफल हो जाते हैं. पुलिस की गश्ती टीम कहीं-कहीं ही नजर आती है.
महिला का पर्स छीना
श्रीकृष्णापुरी थाने के राजेश पथ में एक महिला का बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया. महिला भी मॉर्निंग वाक कर अपने घर लौट रही थी. अचानक हुई घटना से वह काफी डर गयी थी और अपराधी आराम से वहां से निकल गये. उक्त पर्स में मात्र 500 रुपये थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और उनसे पूछताछ की.
उन्होंने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी, लेकिन लिखित शिकायत करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उनका मात्र 500 रुपया गया है, वे केस करके और मुसीबत नहीं लेना चाहती है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ने भी काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. लेकिन, इसके बावजूद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.
गर्दनीबाग में महिला से छीनी सोने की चेन
गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने साकेत विहार कॉलोनी निवासी रघुवंश कुमार की पत्नी ललिता देवी से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन लिया. महिला पुलिस कॉलोनी की रहनेवाली है और मॉर्निग वाक को निकली थी. वह जैसे ही अनिसाबाद के समीप पहुंची, वैसे ही बाइक पर सवार दो अपराधियों में पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मार कर चेन छीन लिया.
अचानक हुई इस घटना के कारण ललिता देवी गिरते-गिरते बची और अवाक रह गयी. उनकी आंखों के सामने ही पल भर में बाइक सवार अपराधी निकल भागने में सफल रहे. इस संबंध में गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस उन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.