हाइवे पर गाड़ियां लूट रिमॉडलिंग कर नेपाल, नगालैंड में करते थे सप्लाइ

सफलता. वाहन लूटनेवाले गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार गाड़ियों की रिमॉडलिंग कर असम, दिल्ली और मुंबई भी भेजते थे पटना : पटना पुलिस ने हाइवे पर लूट करनेवाले गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के लोग बिहटा-पटना हाइवे से गिरफ्तार किये गये हैं. ये लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 6:24 AM
सफलता. वाहन लूटनेवाले गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार
गाड़ियों की रिमॉडलिंग कर असम, दिल्ली और मुंबई भी भेजते थे
पटना : पटना पुलिस ने हाइवे पर लूट करनेवाले गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के लोग बिहटा-पटना हाइवे से गिरफ्तार किये गये हैं. ये लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. पहले छह लोग दो लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किये गये. फिर उनकी निशानदेही पर गैंग के सात सदस्य पकड़े गये. यह गैंग पटना, औरंगाबाद समेत बिहार के अन्य जिलों में चार पहिया वाहनों को लूटता है. ये लोग हथियारों से लैस रहते हैं और हाइवे पर सुनसान जगह देख कर अचानक गाड़ियों को रोक लेते हैं. चालक को मारपीट कर फेंक देते हैं और उनकी गाड़ी लूट लेते हैं. यह गैंग अब तक टेंपाे, पिकअप, टाटा मैजिक, ट्रैक्टर समेत अन्य गाड़ियों को लूटता है. बरामद की गयी गाड़ियों में एक ट्रैक्टर भी मिला है, जो औरंगाबाद से लूटा गया था.
बनाते थे फर्जी दस्तावेज
यह गैंग गाड़ियों की लूट के बाद इसकी रिमॉडलिंग करता है. फिर इसे दूसरे राज्य में बेच दिया जाता है. लूट व चोरी की इन गाड़ियों को नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आसाम, नागालैंड तक सप्लाइ किया जाता है. गैंग ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि जो गाड़ियां नहीं बिकती हैं, उनके पुर्जे को अलग-अलग करके बेच दिया जाता है. इस गैंग में हर तरह के लोग जुड़े हुए हैं. कुछ लोग गाड़ियों की चोरी, लूट करते हैं, इसके बाद कुछ लाेग गाड़ी को छिपाने का काम करते हैं. कुछ चोरी की गाड़ियों के दस्तावेज तैयार करते हैं, कुछ एजेंट बन कर दूसरे राज्य में सप्लाइ कराते हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों में सुभाष मालाकार दस्तावेज बनाता था और कंपनी एजेंट बता कर गया के रहनेवाले पंकज नयन और जितेंद्र मौर्या इन को गाड़ियों की सप्लाइ करता था.
सहेबन कुमार, टरवा, नौबतपुर
सत्येंद्र कुमार निवासी दलुचक, खगौल
जितेंद्र कुमार उर्फ अर्जुन निवासी दलुचक, खगौल
पप्पू कुमार निवासी खड़वा रोड स्टेट बोरिंग ताराचक, दानापुर
मोहम्मद अनवर उर्फ लंगड़ा उर्फ बेटिया निवासी सगुना मोड़
रंजन कुमार, विच्छैदी नौबतपुर
अाशीष कुमार नया टोला, लालू खटाल, दानापुर
गणेश कुमार, बीबीपुर, गौरीचक
पंकज नयन, सौवाल, टिकरी, गया
वसंत यादव, नंदू विगहा, औरंगाबाद
जितेंद्र मौर्या, बड़की डेल्हा, खुरखुरा रोड गया
सुभाष मालाकार, मानपुर, नौबतपुर
अरुण कुमार, धोबिया कालापुर, नौबतपुर
ये चीजें हुईं बरामद : दो देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दो टेंपो, एक बाइक, एक टाटा मैजिक को बरामद किया गया है.