14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेकी कर लूटने वाले कोढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार

पटना : बैंक से रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देना वाला कोढ़ा गैंग एक बार फिर पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गैंग का सरगना अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उसने अब तक पटना के मसौढ़ी, पाली, आरा, बिहटा में घटना को अंजाम दिया है. […]

पटना : बैंक से रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देना वाला कोढ़ा गैंग एक बार फिर पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गैंग का सरगना अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उसने अब तक पटना के मसौढ़ी, पाली, आरा, बिहटा में घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा उसने भागलपुर में अपने गैंग के साथ लूट-पाट किया है.
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अब तक आधा दर्जन लूट कांडों का खुलासा हो चुका है. वहीं, भागलपुर पुलिस से भी पटना पुलिस संपर्क कर रही है. अजय ने पूछताछ में बताया कि वह गांव की वैसी महिलाओं व बुर्जुगों को अपना निशाना बनाता है, जो लेकर झोला लेकर बैंक जाते हैं और पैसा निकासी के बाद पैसा झाेले में रखकर घर आते हैं. इन से दो तरह से लूट किया जाता है. एक तो बैंक से रेकी करने वाला अपने दूसरे साथी को हुलिया, गाड़ी नंबर बता देता है और रास्ते में घेर कर उसे लूटपाट किया जाता है. दूसरा खुजली वाला पाउडर फेंक कर भी झोला उड़ा दिया जाता है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी : अजय का गैंग लगातार पाली, मसौढ़ी, बिहटा और आरा में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सभी घटनाएं उन लोगों के साथ हो रही थीं जो बैंक से पैसा लेकर घर लौटते थे.
बिहटा में जब लगातार तीन घटनाओं को अंजाम दे दिया गया, तो पुलिस ने छानबीन तेज कर दी. इस दौरान बिहटा के एसबीआइ के एडीबी शाखा के ग्राहक से जब लूट हुई, तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस दौरान फुटेज में एक युवक संदिग्ध दिखा. वह पैसा निकालने वाले ग्राहकों के पीछे लगा रहता था. खास करके उनके पीछे जो लोग हाथ में झोला लिये रहते थे. उसकी हरकत देख कर उसकी फुटेज निकाली गयी, फिर स्केच के माध्यम से उसकी पहचान करायी गयी. मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राघोपुर के पास अजय को गिरफ्तार किया. वहीं, उसका साथी फरार हो गया. दोनों पलसर-220 गाड़ी से थे, अजय पीछे बैठा था. पुलिस ने अजय को तो पकड़ा, लेकिन उसका साथी तेजी से भाग गया.
यह गैंग ऐसे देता है घटना को अंजाम : लूट गैंग के सरगना अजय यादव के पास से खुजली वाला पाउडर बरामद हुआ है. इसका इस्तेमाल लूट के समय किया जाता है. अजय ने बताया कि बैंक में रेकी की जाती है. जो लोग पैसा निकासी करके पैसा झोले में रखते हैं, उनके पीछे लग जाते हैं. फिर पीछे से गले के पास धीरे से खुजली वाला पाउडर डाल देते हैं.
लोगों को अचानक तेज खुजली होने लगती है और वह अपने झोले को नीचे रख कर दोनों हाथ से खुजली करने लगते हैं. इस बीच झाेला लेकर भाग जाते हैं. अजय के पास से एक किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. अजय कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला पुराबगंज का रहने वाला है. वह पटना में राजीव नगर के रोड नंबर 24 में नाले के किनारे एक मकान में भाड़े पर रहता था. उसके साथ गैंग के सुजीत, सुमित, रमन और अजीत भी रहते थे.
23 फरवरी, 2017 को मसौढ़ी में पीनएनबी की कवेड़ा शाखा से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से पुनपुन में 40 हजार की लूट.
10 अप्रैल, 2017 को पुनपुन की पीएनबी शाखा से पैसा लेकर घर जा रहे युवक से 45 हजार रुपये मसौढ़ी में लूट.
23 फरवरी, 2017 को धनरुआ में 40 हजार रुपये की लूट.
बिहटा में 25 जनवरी, 2017 को राघोपुर एसबीआइ से पैसा लेकर आ रही महिला से 48 हजार रुपये की लूट.
2 फरवरी, 2017 को बिहटा के एसबीआइ की एडीबी शाखा से पैसा लेकर घर जा रही महिला से 24 हजार रुपये की लूट.
24 जनवरी, 2017 को बिहटा में बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर घर जा रहे युवक से 35 हजार रुपये की लूट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें