वहीं थानेदार ने एएसआइ के खिलाफ थाना के दैनिक रजिस्टर में प्रतिकूल टिप्पणी की है और केस की भी धमकी दी है. दरअसल एएसआइ ने एसएसपी को बताया है कि 14 अप्रैल को थानेदार कैसर आलम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है. उसका कहना है कि वह कई जगहों पर अपनी सेवा दे चुका है. वर्तमान समय में उसके पास मालखाने का प्रभार है.
उसने मालखाने का प्रभार हटाने की बात कही है. आरोप है कि जब भी वह प्रभार हटाने की बात करता है, तो थानेदार उसे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. इसी को लेकर थानेदार ने कार्यालय में उनके साथ बदसलूकी, गाली-गलौज किया. इसके बाद दैनिक रजिस्टर में एएसआइ के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी भी की. अब एएसआइ का कहना है कि उसे शूगर और ब्लडप्रेशर की बीमारी है, अगर उसे यहां से नहीं हटाया गया तो उसके साथ अप्रिय घटना हो सकती है.