पटना: जदयू में शामिल होने के बाद विधान पार्षद गुलाम गौस ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुङो दुख है कि जिस दल (राजद) से आया हूं, वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं है. हमारे बड़े भाई ने पार्टी को फैक्टरी समझ लिया है.
काम करना है तो करो, नहीं तो जाओ. उन्होंने कहा कि मैंने राजद अध्यक्ष से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगा था. मैंने सिर्फ यही कहा था कि मुसलिम बहुल क्षेत्र में साफ छविवाले उम्मीदवार उतारे जाएं. इसके बावजूद उन्होंने इसकी उपेक्षा की.
जिस व्यक्ति ने पार्टी को तोड़ने का काम किया, उसे टिकट दे दिया गया. वहीं, एक नेता जो सात महीने पहले जुड़े, उन्हें और जिनते सीडी तक चैनलों में दिखाये गये, उन्हें भी टिकट दे दिया गया. इस फैसले से बहुत आहत था. उन्होंने कहा कि पहले बड़े भाई के यहां था, अब छोटे भाई के यहां आ गया हूं. मैं जहां भी रहता हूं,पूरी निष्ठा भाव के साथ रहता हूं.