Advertisement
अमरपुर में पथराव, पुलिस फायरिंग, लाठीचार्ज
बांका : अमरपुर थाने के धरमपुर गांव में एक निजी भूखंड पर शिवलिंग को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. घटना की जांच को पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया. पथराव में थानाध्यक्ष, सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कई ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सीओ […]
बांका : अमरपुर थाने के धरमपुर गांव में एक निजी भूखंड पर शिवलिंग को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. घटना की जांच को पहुंची पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया. पथराव में थानाध्यक्ष, सीओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी व कई ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सीओ को तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा और मारपीट भी की.
सीओ के साथ पहुंचे सीआइ व कर्मचारी को भी ग्रामीणों ने नहीं बख्शा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग भी की. इस घटना में कई ग्रामीण घायल हुए हैं. गोलीबारी में एक 12 वर्षीय आलोक घायल हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएम, एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घटनास्थल पर रात में भी पुलिस जवान कैंप कर रहे थे.
क्या है मामला : धरमपुर गांव के समीप हाट के बगल में एक शिवलिंग निकलने का मामला सामने आया था. जमीन मालिक सीढ़ीस्टेट के शेखर त्रिवेदी ने शिवलिंग निकलने की घटना को साजिश बताते हुए स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया. इसके बाल शाम चार बजे सीओ, थानाध्यक्ष पुलिसबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसी दौरान विवाद बढ़ा और ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की और लाठियां चटकायी. गोली से वीरेंद्र यादव का 12 वर्षीय पुत्र आलोक यादव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना में जहां आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं वहीं कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं.
वीडियोग्राफी के आधार पर होगी प्राथमिकी दर्ज : एसपी
घटना के बाद देर शाम तक थाना में इस मामले कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. हालांकि इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि घटना की वीडियोग्राफी करायी गयी है. वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी.
होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे ने घटना की घोर निंदा की है. उन्होंने बताया है कि सीओ के साथ मारपीट कर बंधक बनाये जाने का मामला सामने में आया है. जिला प्रशासन इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement