17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागी वर्मा और एनके सिंह जदयू में शामिल

राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं बागी, समता पार्टी के अध्यक्ष थे एनके सिंह जदयू कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित पटना : पूर्व मंत्री सह राजद नेता बागी कुमार वर्मा और सीबीआइ के पूर्व डायरेक्टर सह समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह (एनके सिंह) ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. रविवार […]

राजद सरकार में मंत्री रह चुके हैं बागी, समता पार्टी के अध्यक्ष थे एनके सिंह

जदयू कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित

पटना : पूर्व मंत्री सह राजद नेता बागी कुमार वर्मा और सीबीआइ के पूर्व डायरेक्टर सह समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह (एनके सिंह) ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. रविवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इसके बाद पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां इनके कार्यकर्ताओं ने भी जदयू का दामन थामा. मिलन समारोह में बागी कुमार वर्मा ने कहा कि देश में परिवर्तन की लड़ाई लड़नी है.

जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नहीं बनेंगे, तब तक भारत का विकास अधूरा रहेगा. अब लठबंधन से देश का विकास नहीं होगा, हमें एकजुट होकर ही चुनौतियों का सामना करना होगा. वहीं, जदयू में शामिल होने के बाद एनके सिंह ने कहा कि समता पार्टी का निर्माण जंगलराज खत्म करने के लिए हुआ था. फिर से जरूरत है कि देश के जंगलराज को खत्म करने के लिए हम एक साथ आयें. मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे.

इससे पहले अररिया की जिला पर्षद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने 72 साथियों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में आफताब अजीम पप्पू, देवी प्रसाद, हाजिर अली अहमद, इम्तियाज अहमद, तबरेज आलम, नागेश्वर ठाकुर, आरसी परवीन प्रमुख हैं. इनके साथ-साथ कानू विकास संघ के पांच जिलाध्यक्षों ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की. गुडाकेश कुमार, भरत साहू, मखन साहू, राम बालक साहू व एस साहू ने जदयू का दामन थामा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें