रंगदारी व डकैती के मामले में वांछित था भुवन
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भोरहा-राघोपुर बखरी रोड पर रविवार की सुबह बाइक पर सवार अपराधियों ने भुवन साह को गोलियों से भून दिया. वह शिवहर लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की हत्या में आरोपित था. सूचना पर पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शक के आधार पर मृतक के साथ बाइक पर सवार अनिल कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पांच नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी. नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई दशरथ साह के बयान पर ग्रामीण रामजीवन पांडेय हत्याकांड के आरोपित के पुत्र विजय पांडेय, अजय पांडेय, अशोक तिवारी के पुत्र पिंटू तिवारी, धरीक्षण साह के पुत्र राम लक्ष्मण साह, शिवहर निवासी बिट्टू तिवारी के अलावा चार से पांच अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस को आशंका है कि संजय पांडेय हत्याकांड में बदला के उद्देश्य से इसे अंजाम दिया गया होगा.
कई मामलों में आरोपित है
पुनौरा ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक पर उसके विरुद्ध तरियानी(शिवहर) थाना कांड संख्या-14/02 में उस पर डकैती का मामला दर्ज है. इसके अलावा लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय हत्याकांड में शिवहर नगर थाना कांड संख्या-130/12 तथा रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में शिवहर में ही थाना कांड संख्या-58/13 दर्ज है.
क्या है घटना
बताया जाता है कि शिवहर जिले के नगर थाना अंतर्गत रसीदपुर गांव भुवन सुबह करीब साढ़े सात बजे स्थानीय अनिल कुमार गुप्ता के साथ, उसी की बाइक पर सवार होकर शिवहर जा रहा था. भोरहा से आगे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उसे रुकने के लिए कहा. अपराधियों को देखते ही वह बाइक से उतर कर भागने लगा, इसी बीच अपराधियों ने उसकी पीठ और कनपटी में गोली मार दी. पुलिस की हिरासत में पूछताछ के क्रम में अनिल ने बताया कि शिवहर के कमरौली में एक व्यक्ति के पास उसका पैसा बकाया है. भुवन ने उक्त राशि वापस दिलाने की बात कही थी. इसी के लिए वह कमरौली जा रहा था.