विष्णुपद व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश
गया : पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद व महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी देनेवाले आरोपित की पहचान कर ली है. पटना शहर से एक युवक ने गया के जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी को मोबाइल फोन से उक्त मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी थी.
आरोपित से संबंधित जानकारी जुटाने व उसे हिरासत में लेने के लिए एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पटना पुलिस से संपर्क किया है. उसकी खोज में गया के साथ पटना पुलिस भी जुट गयी है. मामले में डीएम के ओएसडी के बयान पर सिविल लांइस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि, उक्त सभी बातों को सार्वजनिक करने से पुलिस परहेज कर रही है. पुलिस के एक वरीय अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि युवक की गिरफ्तारी होने के बाद ही सारी बातें स्पष्ट हो पायेंगी. धमकी देने के मामले को गंभीरता से लिया गया है.
इसमें शरारती तत्वों का भी हाथ हो सकता है, लेकिन हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. इधर, विष्णुपद व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर रविवार को एसएसपी ने सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार के साथ बैठक की और उन्हें मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त करने का निर्देश दिया. एसएसपी व सिटी एसपी ने महाबोधि मंदिर का जायजा लिया. नये वाच टावर बनाने की भी तैयारी है. इधर, बम निरोधक दस्ते व डॉग स्कवाड टीम ने विष्णुपद व महाबोधि मंदिर के आसपास घंटों निरीक्षण किया. मंदिर परिसर में जानेवाले लोगों की चेकिंग की गयी.