9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनरल सेक्रेटरी के पद पर जीते श्री प्रकाश श्रीवास्तव

पटना: पटना हाइकोर्ट में बार काउंसलिंग का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें वरीय अधिवक्ता विंध्य केसरी कुमार को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.केसरी कुमार को 1197 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र नारायण को 411 वोट मिले. इसी तरह, जनरल सेक्रेटरी के पद पर 958 वोट पाकर श्री प्रकाश श्रीवास्तव विजयी रहे. उनके प्रतिद्वंद्वी मणिकांत […]

पटना: पटना हाइकोर्ट में बार काउंसलिंग का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें वरीय अधिवक्ता विंध्य केसरी कुमार को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.केसरी कुमार को 1197 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र नारायण को 411 वोट मिले. इसी तरह, जनरल सेक्रेटरी के पद पर 958 वोट पाकर श्री प्रकाश श्रीवास्तव विजयी रहे. उनके प्रतिद्वंद्वी मणिकांत मिश्र को 215 वोट मिले.

ट्रेजर के पद पर रूप पुष्पा सिन्हा ने 808 वोट पाकर चुनाव जीता. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्पणा को 694 वोट मिले. वाइस प्रेसीडेंट के तीन पद थे, जिनमें महेश नारायण पर्वत 734, रतन कुमार कुंवर 647 और एडी संजय को 582 वोट पाकर विजयी हुए. ज्वाइंट सेक्रेटरी के तीन पदों में शत्रुघ्न पांडेय 715, राकेश कुमार सिन्हा 626 तथा पूनम कुमार सिंह 554 वोट पाकर जीते. इनके अलावा, असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में रंजनी कुमार 564, रंजीत कुमार 557 और अनुज कुमार 546 वोट पाकर निर्वाचित हुए. लाइब्रेरी कमेटी में सुभाष चंद्र मिश्र 709, जबकि ऑडिटर के पद पर अभय कुमार सिन्हा ने 733 वोट पाकर विजयी हुए. रिटर्निग ऑफिसर जय शंकर बरनवाल व ऑब्जर्र लॉयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उमाशंकर उपस्थित थे.

अधिवक्ताओं को मिलेंगी सुविधाएं : केसरी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विंध्य केसरी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता लाइब्रेरी में परिवर्तन कर उसे अधिक संपन्न बनाने की है. अधिवक्ताओं के सुविधाओं के लिए उन्होंने कोर्ट के जज व सीएम को पत्र भी लिखा है. नवनिर्वाचित जनरल सेक्रेटरी श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता कोर्ट में सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें