पटना: मुंगेर से टिकट कटने पर नाराज राजद नेता रामबदन राय ने भी लालू के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता ललन सिंह के साथ लालू ने कमजोर उम्मीदवार उतार कर मैच फिक्सिंग किया है.
2009 में मुंगेर से उम्मीदवार रहे रामबदन राय ने कहा कि जिस प्रकार लालू ने उन्हें संसद जाने से रोका है उसी तरह उन्होंने भी संकल्प लिया है कि वह राबड़ी और मीसा को संसद नहीं पहुंचने देंगे. लालू रविवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र मुंगेर जा रहे हैं, वहीं वे सारण जाकर सभा करेंगे और धानुक समाज के लोगों को राजद के खिलाफ वोट करने को कहेंगे.
रामबदन ने कहा कि पिछले चुनाव में वह कोसी इलाके में राजद में सबसे अधिक वोट हासिल किया था. इस बार उनकी जीत पक्की थी. लालू ने उन्हें चुनाव तैयारी का निर्देश दिया था. इसके बाद वे चुनाव कार्यालय भी खोल चुके थे.