21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद छोड़ा पर पार्टी व सांसदी रख ली साथ रामबदन बोले, राबड़ी- मीसा को हरायेंगे

पटना: मुंगेर से टिकट कटने पर नाराज राजद नेता रामबदन राय ने भी लालू के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता ललन सिंह के साथ लालू ने कमजोर उम्मीदवार उतार कर मैच फिक्सिंग किया है. 2009 में मुंगेर से उम्मीदवार रहे रामबदन राय ने कहा कि जिस प्रकार लालू ने उन्हें […]

पटना: मुंगेर से टिकट कटने पर नाराज राजद नेता रामबदन राय ने भी लालू के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि जदयू नेता ललन सिंह के साथ लालू ने कमजोर उम्मीदवार उतार कर मैच फिक्सिंग किया है.

2009 में मुंगेर से उम्मीदवार रहे रामबदन राय ने कहा कि जिस प्रकार लालू ने उन्हें संसद जाने से रोका है उसी तरह उन्होंने भी संकल्प लिया है कि वह राबड़ी और मीसा को संसद नहीं पहुंचने देंगे. लालू रविवार को उनके निर्वाचन क्षेत्र मुंगेर जा रहे हैं, वहीं वे सारण जाकर सभा करेंगे और धानुक समाज के लोगों को राजद के खिलाफ वोट करने को कहेंगे.

रामबदन ने कहा कि पिछले चुनाव में वह कोसी इलाके में राजद में सबसे अधिक वोट हासिल किया था. इस बार उनकी जीत पक्की थी. लालू ने उन्हें चुनाव तैयारी का निर्देश दिया था. इसके बाद वे चुनाव कार्यालय भी खोल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें