पटना: भाजपा महिला मोरचा ने शनिवार को रुकुनपुरा में और महा नगर भाजपा ने रामपुर बाजार समिति में नमो टी-स्टॉल लगाया. महिला मोरचा द्वारा आयोजित सिमरन चाय स्टाल पर ज्योति कुमारी से नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बात भी की.
ज्योति कुमारी का नरेंद्र मोदी से सवाल था- महिलाएं पुलिस स्टेशन जाती हैं, तो उनके साथ पुलिस का व्यवहार बढ़िया नहीं होता. इसमें बदलाव कब होगा? जवाब में नमो ने कहा कि पुलिस स्टेशन पर जब महिलाएं जाएं, तो उनसे महिला पुलिस पदाधिकारी ही बात करें. वैसे भी किसी थाने में महिलाएं बेहद संकट में ही जाती हैं.
बिहार पुलिस को बच्चों और महिलाओं का सम्मान करने की स्पेशल ट्रेनिंग देने की जरूरत है. महिलाओं के सवालों का जवाब विधान पार्षद किरण घई, विधायक आशा देवी और महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा साहू ने दिये. सिमरन टी स्टॉल पर सिर्फ महिलाओं का ही जुटान हुआ था. बाजार समिति के रामपुर गेट-नंबर-एक पर महानगर भाजपा ने नमो टी-स्टॉल लगाया था. नमो टी-स्टॉल में भी लोगों ने कई सवाल पूछे, जिनका जवाब विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा, पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा और महानगर अध्यक्ष टीएन सिंह ने दिये. एक ने पूछा कि आखिर भाजपा को सांप्रदायिक क्यों कहा जाता है?
इस पर अरुण सिन्हा ने कहा कि जो लोग भाजपा को सांप्रदायिक कहते हैं, वे ही सांप्रदायिक हैं. एक ने पूछा कि यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो बिहार को क्या लाभ मिलेगा? इस पर प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले तो बिहार के विशेष राज्य के दर्जा का रास्ता खुल जायेगा. सूबे के विकास के लिए केंद्र से फंडिंग में कोई कमी नहीं होगी. बिहार में रोजगार के नये अवसर होंगे. केंद्र में भाजपा क ी दो सरकारों का इतिहास बेहतर रहा है. देश में तब बेहतर काम हुए थे, देश की जनता आज भी अटल जी के शासन को याद करती है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर हालात और सुधरेंगे.