घटना का कारण व्यवसायी रंजिश बताया जाता है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि गुड्डू रविदास के आसपास ही अनिल चौधरी व रंजित पासवान की भी पेय पदार्थ की दुकान है . गुड्डू रविदास की दुकान उनसे ज्यादा चलती है . इससे उपजे ईष्यावश उन्होंने गुड्डू की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्ष आपस में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं .
Advertisement
दुस्साहस: नकदी समेत पचास हजार का सामान जल कर राख, पेट्रोल छिड़क कर दुकान में लगायी आग
मसौढ़ी: नदौल बाजार स्थित पेय पदार्थ की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर दो बदमाशों ने शुक्रवार की रात आग लगा दी, जिससे दुकान जल कर राख हो गयी. आगजनी में दुकान में रखी नकदी समेत 50 हजार का सामान जल कर नष्ट हो गया. इस संबंध में दुकानदार सह थाना के मटौढ़ा ग्रामवासी गुड्डू रविदास […]
मसौढ़ी: नदौल बाजार स्थित पेय पदार्थ की दुकान में पेट्रोल छिड़क कर दो बदमाशों ने शुक्रवार की रात आग लगा दी, जिससे दुकान जल कर राख हो गयी. आगजनी में दुकान में रखी नकदी समेत 50 हजार का सामान जल कर नष्ट हो गया. इस संबंध में दुकानदार सह थाना के मटौढ़ा ग्रामवासी गुड्डू रविदास ने शनिवार को दो लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. घटना कारण व्यवसायी रंजिश बताया जाता है.मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू रविदास की नदौल बाजार में करकटनुमा दुकान है. वह पेय पदार्थ बेचता है.
रोज की भांति बीते शुक्रवार की रात गुड्डू रविदास अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. इधर, देर रात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर उसमें आग लगा दी, जिससे दुकान में रखे 12 हजार रुपये व फ्रीज समेत पेय पदार्थ जल कर राख हो गये.घटना की जानकारी गुड्डू रविदास को शनिवार की सुबह हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से पेट्रोल से भरी एक बोतल व एक मोबाइल बरामद किया. बाद में गुड्डू रविदास ने नदौल के बेल्दारी टोला निवासी अनिल चौधरी व नदौल बाजार निवासी रंजीत पासवान के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
घटना का कारण व्यवसायी रंजिश बताया जाता है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि गुड्डू रविदास के आसपास ही अनिल चौधरी व रंजित पासवान की भी पेय पदार्थ की दुकान है . गुड्डू रविदास की दुकान उनसे ज्यादा चलती है . इससे उपजे ईष्यावश उन्होंने गुड्डू की दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्ष आपस में समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement