10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नियोजित शिक्षकों को राहत, अब हर साल बढ़ेगा वेतन

पटना: सूबे के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की तरह अब माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों का भी वेतन हर साल बढ़ेगा. हाइस्कूल के प्रशिक्षित शिक्षकों का 300 रुपये व अप्रशिक्षित का 200 रुपये मानदेय में वृद्धि हो सकती है. वहीं, प्लस टू के ट्रेंड शिक्षकों की 400 रुपये व अनट्रेंड शिक्षकों का 300 रुपये […]

पटना: सूबे के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की तरह अब माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों का भी वेतन हर साल बढ़ेगा. हाइस्कूल के प्रशिक्षित शिक्षकों का 300 रुपये व अप्रशिक्षित का 200 रुपये मानदेय में वृद्धि हो सकती है.

वहीं, प्लस टू के ट्रेंड शिक्षकों की 400 रुपये व अनट्रेंड शिक्षकों का 300 रुपये बढ़ सकता है. इसका लाभ उन शिक्षकों को मिलेगा, जो दक्षता परीक्षा में 45 फीसदी से ज्यादा अंक लायेंगे. माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ पुस्तकालय अध्यक्षों के वेतन में हर साल 300 रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. अब विभाग दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है.

शिक्षक उत्साह के साथ स्कूलों में पढ़ा सकें इस पर विभाग ने हर साल मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव दिया था. सूबे में करीब साढ़े 23 हजार नियोजित शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में हैं, जबकि करीब आठ हजार नियोजित शिक्षक प्लस टू स्कूलों में कार्यरत हैं. अब इन शिक्षकों की दक्षता परीक्षा होगी और उसमें अगर निर्धारित अंक लाते हैं तो उन्हें मानदेय वृद्धि का लाभ दिया जायेगा.

फिलहाल हाइ स्कूलों के प्रशिक्षित शिक्षकों को 11 हजार और अप्रशिक्षित शिक्षकों को साढ़े 10 हजार मासिक दिये जाते हैं. वहीं, प्लस टू स्कूलों में प्रशिक्षित को 12 हजार और अप्रशिक्षित शिक्षकों को साढ़े 11 हजार मानदेय दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें