बीएसएफ के एएसआइ की गोली लगने से मौत

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के रूपनगर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एएसआइ सुरेंद्र शर्मा की गोली लगने से मौत हो गयी. शव को लेकर बीएसएफ के अधिकारी मंगलवार को एएसआइ के गांव भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने के डिलिया गांव पहुंचे, तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. बीएसएफ के पदाधिकारियों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 6:29 AM
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के रूपनगर बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एएसआइ सुरेंद्र शर्मा की गोली लगने से मौत हो गयी. शव को लेकर बीएसएफ के अधिकारी मंगलवार को एएसआइ के गांव भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाने के डिलिया गांव पहुंचे, तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.
बीएसएफ के पदाधिकारियों का कहना है कि एएसआइ सुरेंद्र शर्मा की मौत खुदकुशी है, वहीं परिजन बीएसएफ 101 बटालियन के कमांडेंट पर हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि बांग्लादेश बॉर्डर पर हो रही पशु तस्करी का सुरेंद्र शर्मा विरोध किया करते थे. इसको लेकर पहले भी कई बार कमांडेंट के साथ उनकी नोक-झोंक हुई थी. आरोप है कि कमांडेंट का संबंध पशु तस्करों से है और उसी ने साजिश के तहत हत्या करायी है. परिजन काफी जद्दोजहद के बाद शव को लेने को राजी हुए.
बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व सुरेंद्र शर्मा अपने गांव डिलिया आये हुए थे और इन सारी घटनाओं की जानकारी अपने परिवार को दिये थे. 21 मार्च को 101 बटालियन के कमांडेंट ने फोन पर सुरेंद्र शर्मा को 24 घंटे के ड्यूटी पर आने का आदेश दिया था. इसके बाद सुरेंद्र शर्मा ने जाकर योगदान कर लिया. हत्या के दिन पत्नी से कहा था, कुछ ही घंटों का मेहमान हूं
एएसआइ सुरेंद्र शर्मा की मौत के बाद हत्या और आत्महत्या के पेच फंसी पुलिस भी असमंजस में पड़ गयी है. पत्नी रीता देवी ने बीएसएफ के पदाधिकारियों के सामने बताया कि घटना के दिन सुरेंद्र शर्मा से बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि कमांडेंट एमजेड आलम उनकी हत्या कराने की साजिश कर रहा है. अब मैं कुछ ही घंटों का मेहमान हूं. बातचीत के कुछ देर बाद दुबारा कॉल करने पर उनका फोन स्विच ऑफ मिला. पत्नी ने आरोप लगाया कि कमांडेंट ने ही पति की हत्या करायी है.

Next Article

Exit mobile version