Advertisement
फूटा गुस्सा, उतरे सड़क पर, हंगामा
आक्रोश. छह दिन बाद भी नहीं मिला इंद्रपुरी इलाके से गायब हुआ जमीन कारोबारी पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी इलाके से गायब हुए जमीन कारोबारी सह गैराज मिस्त्री लक्ष्मण कुमार की छह दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने पर गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का […]
आक्रोश. छह दिन बाद भी नहीं मिला इंद्रपुरी इलाके से गायब हुआ जमीन कारोबारी
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी इलाके से गायब हुए जमीन कारोबारी सह गैराज मिस्त्री लक्ष्मण कुमार की छह दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने पर गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बोरिंग रोड पानी टंकी के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया.
इससे यातायात बाधित हुई. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा व श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. कार्रवाई करने के आश्वासन और समझाने के बाद लोगों ने जाम को हटाया. हालांकि इस हंगामे के दौरान उस इलाके में दो घंटे तक जाम की स्थिति रही. लक्ष्मण के भाई शत्रुध्न का आरोप है कि उन लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन छह दिन हो गये, उनके भाई की बरामदगी के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. विदित हाे कि दस मार्च को पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी दुर्गा स्थान इलाके से जमीन कारोबारी व गैराज मिस्त्री लक्ष्मण कुमार (38) संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गये. घटना के दिन से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो चुका है. लक्ष्मण मूल रूप से कुरथौल का रहने वाला है. लेकिन वह अपने भाई के साथ इंद्रपुरी इलाके में गैराज चलाता था और जमीन की दलाली भी करता था.
दस मार्च को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति पहुंचा और जानकारी दी कि उन लोगों को एक गाड़ी बेचनी है. इसके बाद उसे उक्त गाड़ी को दिखाने के लिए साथ में चलने को कहने लगे. इस पर लक्ष्मण तैयार हो गया और अपने साथ 15 हजार रुपये लेकर उसके साथ बैठ कर चला गया. लेकिन देर रात जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसके मोबाइल पर फोन कर जानकारी लेनी चाही. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
पटना : जमीन कारोबारी सह मिस्त्री लक्ष्मण के गायब होने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल का सीडीआर व लोकेशन निकाला. इससे इस बात की जानकारी मिली है कि दस मार्च को ही उसका मोबाइल का अंतिम लोकेशन खेमनीचक इलाके का मिला है. इसके बाद अब इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि वह वहां तक कैसे पहुंचा. इसके लिए हनुमान नगर इलाके का भी सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज निकाल कर छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही खेमनीचक इलाके में स्थित पोखर आदि में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
क्योंकि इस मामलेमें यह संभावना जतायी जा रही है कि कोई गिरोह सक्रिय है जो गाड़ी खरीदवाने के नाम पर बुला कर ले गया और फिर उसके पैसे छीन कर उसके साथ किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे दिया. परिजनों को भी इस बात का शक है कि कहीं उसी तरह की घटना तो लक्ष्मण के साथ घटित नहीं हुई है? इस मामले को सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने भी काफी गंभीरता से लिया है और जानीपुर वाले केस का अध्ययन करने और आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement