Advertisement
महिला के सिम से आयी थी धमकी, गिरफ्तार
मामला तख्त साहिब को बम से दहलाने की धमकी का पति फरार पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को बम से दहला देने की धमकी मामले में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था, उसका सिम पूनम देवी नामक महिला के नाम पर लिया गया था. चौक थाना पुलिस ने महिला को […]
मामला तख्त साहिब को बम से दहलाने की धमकी का
पति फरार
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को बम से दहला देने की धमकी मामले में जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था, उसका सिम पूनम देवी नामक महिला के नाम पर लिया गया था. चौक थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस मामले में महिला का पति विजय कुमार फरार है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि महिला पूनम देवी को मालसलामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मूल रूप से यह महिला कोल्हर, फतुहा निवासी जगदीश पासवान की पुत्री है, जिसने विजय कुमार पासवान के साथ दूसरी शादी रचायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश बना लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला : बीते 28 फरवरी को चौक थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था गुरुद्वारे को 24 घंटे के अंदर टाइम बम से उड़ा दिया जायेगा. इसके तुरंत बाद दूसरा मैसेज आया कि गुरुद्वारा 24 घंटे के अंदर बम के धमाकों से दहल उठेगा. धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने तख्त साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी. साथ ही सघन-जांच पड़ताल की गयी.
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर टीम गठित कर मामले के उद्भेदन करने का कार्य आरंभ हुआ. साथ ही थानाध्यक्ष का बयान कांड संख्या 48/17 दिनांक 28/2/2017 में दर्ज हुआ. पुलिस ने धमकी मामले में बेगमपुर निवासी चंदन को जेल भेजा है. अब महिला की गिरफ्तारी हुई. साथ ही तीन लोगों से पूछताछ हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement