Advertisement
जमीन के लिए 50 राउंड फायरिंग
विवाद . पथराव में थाने का एसपीओ जख्मी, पुलिस ने भी की फायरिंग मसौढ़ी/फुलवारी : गौरीचक थाना के सुडिहा गांव में करीब 15 बीघा जमीन पर कब्जा करने को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस के ऊपर भी एक पक्ष के बदमाशों ने […]
विवाद . पथराव में थाने का एसपीओ जख्मी, पुलिस ने भी की फायरिंग
मसौढ़ी/फुलवारी : गौरीचक थाना के सुडिहा गांव में करीब 15 बीघा जमीन पर कब्जा करने को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस के ऊपर भी एक पक्ष के बदमाशों ने तबाड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस को आत्मरक्षार्थ आठ राउंड फायरिंग करनी पड़ी. बाद में फायरिंग करते भाग रहे बदमाशों में से दो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जिनके पास से एक बंदूक बरामद हुई है. मौके से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुडिहा गांव के मनोज पासवान व राम स्वार्थ पासवान से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने करीब 50 राउंड से ऊपर फायरिंग की है, जबकि थानाध्यक्ष ने पुलिस की ओर से आठ राउंड फायरिंग करने की बात स्वीकार की है.
घटना के संबंध में गौरीचक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुडिहा गांव के दूधनाथ सिंह की करीब 15 बीघा जमीन पर गांव के ही सुबोध पासवान दबंगई जताते हुए जबरन कब्जा जमाना चाहता है. इसे लेकर दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है. पूर्व में दूधनाथ सिंह के पक्ष में न्यायालय से धारा 144 आ जाने के बावजूद सुबोध इस फैसले को मानने को तैयार नहीं था. इसे लेकर दोनों के बीच टकराहट बनी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की शाम सुबोध पासवान के पक्ष में दर्जनों लोग हथियार से लैस होकर उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आ धमके और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी.
इधर, इसकी जानकारी होते ही दूधनाथ सिंह भी अपने समर्थकों के साथ जमीन पर पहुंचे और उन हथियारबंद बदमाशों काे जवाब फायरिंग कर देना शुरू कर दिया. इधर, इसकी जानकारी होते ही गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देख सुबोध के समर्थकों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. बाद में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए खदेड़ कर दो बदमाशों को पकड़ लिया. इधर, मौके पर मौजूद सुबोध के समर्थक महिलाओं ने गिरफ्तार दोनों बदमाशों को छुड़ाने के लिए रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी, जिससे थाने में तैनात एसपीओ सह अलावलपुर निवासी राजीव रंजन सिंह जख्मी हो गये, जिन्हें पटना रेफर कर दिया है. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी .फिलवक्त वहां दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ऐहतियातन स्थिति पर नजर बनाये हुए है.
मसौढ़ी/फुलवारीशरीफ. बुधवार की देर रात अपने कमरे में सोयी 55 वर्षीया निःसंतान विधवा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतका के भतीजे ने अपने चाचा व चचेरे भाइयों पर अपनी चाची की हत्या का आरोप लगाया है. घटना गौरीचक थाने के कंडाप गांव की है .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है .
जानकारी के अनुसार मृतका सावित्री देवी के पति ललन सिंह की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी .पति की मौत के बाद सावित्री निःसंतान होने की वजह से अपने जेठ शैलेश सिंह के साथ ही रहती थी. बीते बुधवार की रात भी सावित्री खाना खाकर अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सो गयी.
इसी बीच देर रात उसके कमरे के वेंटिलेटर में लगी ईंट को हटा कर बदमाश कमरे में प्रवेश कर गये और सावित्री को सटा कर सीने में दो गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी .
बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद उसी वेंटिलेटर के रास्ते निकल गये. इधर, गोली की आवाज सुन कर पास के कमरे में सो रहे मृतका के जेठ शैलेश सिंह के पुत्र सन्नी व उसका छोटा भाई कमरे से बाहर आया ,लेकिन उस वक्त उसे कुछ पता नहीं चल पाया .गुरुवार की सुबह जब सावित्री देवी का कमरा देर तक नहीं खुला, तो उसके दोनों भतीजाें ने कमरे को खुलवाने का प्रयास किया, मगर अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने के बाद वे चिंतित हो गये और कमरे को किसी प्रकार से खोला. फिर अंदर का दृश्य देख कर उन्होंने अपने अन्य परिजनों की इसकी सूचना दी . बाद में मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ शव को बरामद कर थाने ले गयी .
चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे मृतका सावित्री देवी के पति ललन सिंह. सावित्री देवी कोई संतान नहीं रहने की वजह से अपने जेठ के साथ रहती थी . इससे मृतका के दो देवर नाराज रहते थे .
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के हिस्से में करीब पांच बीघा जमीन थी .थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शैलेश सिंह के पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि चाची की हत्या मेरे दो चाचा व चचेरे भाइयों ने जमीन हड़पने की नीयत से कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के शव को लेकर उसके साथ रहनेवाले सभी लोग पटना चले गये हैं. इस वजह से अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है .उनके पटना से लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement