Advertisement
चोर चोरी करते रहे और पुलिस देखती रह गयी
गजब. पुलिस ने ही दी दुकानदार को सूचना दुकान में चोरी के विरोध में 5 घंटे एनएच-98 जाम एएसपी के हस्तक्षेप से स्थिति हुई सामान्य नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिक्रम मोड़ पर शनिवार देर रात मोबाइल दुकान का शटर काट कर चोरों ने कंप्यूटर, वीडियो कैमरा और मोबाइल समेत करीब एक लाख की […]
गजब. पुलिस ने ही दी दुकानदार को सूचना
दुकान में चोरी के विरोध में 5 घंटे एनएच-98 जाम
एएसपी के हस्तक्षेप से स्थिति हुई सामान्य
नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिक्रम मोड़ पर शनिवार देर रात मोबाइल दुकान का शटर काट कर चोरों ने कंप्यूटर, वीडियो कैमरा और मोबाइल समेत करीब एक लाख की संपत्ति लूट ली.
मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि जिस वक्त चोरी हो रही थी, उस वक्त घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी. लेकिन, चोर को पकड़ने के बजाय दुकानदार को चोरी होने की सूचना दे रही थी. इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने रविवार की सुबह घटना स्थल के समीप नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग एनच -98 को जाम कर यातायात बाधित कर दिया और टायर जला कर प्रदर्शन किया. जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग जाम में घंटों परेशान रहे. हालांकि, जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जाम छुड़ाने में असफल रही. सूचना पर मौके पर पहुंचे फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार के आश्वासन पर जाम हटा. दुकानदार सेल्हौरी निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात 1.30 बजे के आसपास पुलिस ने सूचना दी कि आइए, आपकी दुकान में चोरी हो रही है, हमलोग दुकान के पास हैं, जब मैं पहुंचा, तो बताया गया चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये.
सुबह होने पर घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते-देखते सभी दुकानदार और सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये और सड़क जाम कर दिया.आक्रोशित दुकानदार का कहना था कि पुलिस चोर को पकड़ने के बजाय उसे सूचना दे रही थी. मानो उसे ही चोर को पकड़ना था. उनका कहना था कि आये दिन इस मोड़ पर चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय कुछ कर नहीं पाती.
हर बार आश्वासन देकर जाम को खत्म करा लिया जाता है. जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को पटना से अतिरिक्त फोर्स मंगाना पड़ा. इस सिलसिले में दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत है.
एएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, चोर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. दुकानदारों को आरोप था कि बिक्रम मोड़ पर आये दिन चोरी की वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस चोर को पकड़ने में विफल है. आक्रोशित दुकानदारों का कहना था कि पुलिस गश्त लगाने के बजाय वाहनों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement