दरभंगा. लहेरियासराय थाने के मोगलपुरा मोहल्ले में शनिवार को भाई को फंदे पर लटका देख बहन ने गंगासागर तालाब में छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया. बताया जाता है कि मरहूम मो. आलम के पुत्र व ऑटोचालक शहजाद (25) सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तब बहन शबाना को अनहोनी का शक हुआ.
सबाना ने पहले दरवाजा में धक्का देकर उसे खोलने का प्रयास किया. नहीं खुलने पर उसने आसपास के लोगों को बुलाया. फिर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर भाई को फंदे पर लटका देख शबाना और उसकी छोटी बहन के होश उड़ गये.
जब तक लोग शहजाद को फंदा से नीचे उतारते शबाना (21) दौड़ते हुए गंगासागर तालाब की ओर भाग निकली. उसने तालाब में छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया. इधर उसकी छोटी बहन की भी हालत खराब है. एक साथ भाई-बहन की मौत के सदमे से उसकी घिग्घी बंध गयी है.