Advertisement
जेल में तलाशी के दौरान बंदियों का हमला, तीन कर्मी जख्मी
छपरा मंडल कारा में बुधवार की सुबह बंदी अरुण साह व उसके समर्थकों ने तलाशी करने गये उच्च कक्षपाल सुबोध यादव, हवलदार विनोद गुप्ता, जेल सिपाही सुनील कुमार पर हमला कर दिया. इससे तीनों घायल हो गये. अरुण साह व उसके समर्थकों ने छापेमारी का विरोध करते हुए मारपीट व रोड़ेबाजी शुरू कर दी. काराधीक्षक […]
छपरा मंडल कारा में बुधवार की सुबह बंदी अरुण साह व उसके समर्थकों ने तलाशी करने गये उच्च कक्षपाल सुबोध यादव, हवलदार विनोद गुप्ता, जेल सिपाही सुनील कुमार पर हमला कर दिया. इससे तीनों घायल हो गये. अरुण साह व उसके समर्थकों ने छापेमारी का विरोध करते हुए मारपीट व रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
काराधीक्षक सुभाष प्रसाद तथा जेल के अन्य पदाधिकारियों की मदद से बंदियों पर काबू पाया गया. वहीं, घायल जेल कर्मियों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल जेल कर्मियों के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, इस घटना के संबंध में काराधीक्षक सुभाष प्रसाद ने कारा विभाग को भी पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement