Advertisement
बिहटा में एक दर्जन भट्ठियां ध्वस्त
सोन के पार तारेगना टोक पर शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी पुलिस ने चार हजार लीटर शराब बहायी बिहटा : पुलिस ने शराब के खिलाफ रविवार को थाना क्षेत्र के सोन नदी पार तारेगना टोक पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी मशीन से एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब चार हजार […]
सोन के पार तारेगना टोक पर शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने चार हजार लीटर शराब बहायी
बिहटा : पुलिस ने शराब के खिलाफ रविवार को थाना क्षेत्र के सोन नदी पार तारेगना टोक पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी मशीन से एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर करीब चार हजार लीटर कच्चे शराब को नाले में बहा दिया. देर शाम तक पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. बताया जाता है कि सोन नदी का फायदा उठा कर तारेगना टोक पर वर्षों से शराब का धंधा हो रहा है. सरकार की शराबबंदी कानून के बावजूद भी यहां शराब का कारोबार फलते-फूलते रहा है. थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई की गयी है.
पियक्कड़ों के बीच मारपीट: बाढ़. बाजिदपुर रोड में रविवार की शाम को ताड़ी पीने के दौरान पियक्कड़ों के दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो पियक्कड़ जख्मी हो गये. लोगों ने बताया कि ताड़ी दुकान के पास हमेशा पियक्कड़ों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे असुरक्षा बढ़ रही है.
शराब के साथ तीन गिरफ्तार: मोकामा. पंचमहला ओपी की पुलिस ने शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.एक बोतल शराब बोलेरो में रखी हुई थी. पुलिस ने बोलेरो में सवार मनोज कुमार, सूरज और सुरजीत को जेल भेज दिया. बोलेरो जब्त कर ली गयी है.
फतुहा : नदी थाना अस्तित्व में आते ही भारी कामयाबी मिली. नदी थानाध्यक्ष बर्ल्डजीत सिंह एक कार्टन शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में फतुहा थाने में रविवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि नदी के रास्ते दियारा क्षेत्र से फतुहा इलाके में शराब की आपूर्ति की जा रही थी. रविवार की अहले सुबह नदी थानाध्यक्ष बर्ल्डजीत सिंह नदी क्षेत्र में नाव से गश्ती कर रहे थे.
इस दौरान मौजीपुर के पास पुआल लदी नाव दियारा क्षेत्र से इस पार आ रही थी. जब उक्त नाव को रुकने का इशारा किया, तो वह नाव पर गंगा में तेजी से भागने लगी. इस दौरान नदी थानाध्यक्ष ने फतुहा थाने को सूचित किया और दल- बल के साथ पहुंचे फतुहा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने उक्त नाव को घेराबंदी कर पकड़ लिया. नाव में एक बोरे में रखे एक कार्टन 180 एमएल की विदेशी शराब बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी बहरामपुर राघोपुर वैशाली निवासी नीतीश पासवान, विजय पासवान और नाविक रंजीत राय को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि नदी के रास्ते भारी मात्रा में शराब की आपूर्ति पटना सिटी से लेकर फतुहा, खुसरूपुर आदि इलाकों में महीनों से की जा रही थी. कुछ दिन पूर्व ही वर्षों से उपेक्षित यह नदी थाना अस्तित्व में आया और कामयाबी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement