Advertisement
पिता-पुत्र के संरक्षण में चल रहा था कारोबार
मसौढ़ी : शराब के खिलाफ सोमवार की शाम छापेमारी करने गयी स्थानीय पुलिस ने थाना के भखरा चकिया गांव से देसी राइफल बरामद की. हालांकि, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल रही . जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ भखरा चकिया गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी […]
मसौढ़ी : शराब के खिलाफ सोमवार की शाम छापेमारी करने गयी स्थानीय पुलिस ने थाना के भखरा चकिया गांव से देसी राइफल बरामद की. हालांकि, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल रही . जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ भखरा चकिया गांव में शराब के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे .
इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि गांव के रामप्रवेश मांझी के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है . जब उन्होंने रामप्रवेश मांझी के घर की तलाशी ली, तो रामप्रवेश मांझी के पुत्र फेदू मांझी के कमरे के छज्जे पर कपड़े में लिपटा 0.315 बोर का देसी राइफल मिला .इधर, पुलिस ने भखरा चकिया व चपौर गांवों में छापेमारी कर 14 लीटर शराब बरामद की.
इस बाबत पुलिस ने बताया कि भखरा चकिया गांव के सिपाही मांझी के घर से छह लीटर शराब बरामद की गयी .हालांकि, सिपाही मांझी को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम रही. इधर, पुलिस ने चपौर गांव के भागीरथ मांझी को उसके घर से आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने शराब पीते व बेचते गांव के छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया . इनमें बखौरी मांझी, श्यामदेव बिंद, गोरख मांझी, फुलेंद्र मांझी व सत्येंद्र बिंद शामिल हैं .इन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement