10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख रुपये के गहने ले गये चोर

दुस्साहस . घर में सो रहे पूरे परिवार को स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश, बाहर से िकया बंद साइबर कैफे संचालक के घर हुई वारदात फुलवारीशरीफ : चोरों ने फुलवारीशरीफ थाने के उफरपुरा गांव में साइबर कैफे संचालक के घर से दस लाख के गहने समेत हजारों नकद लेकर चोर फरार हो गये. जब पूरा […]

दुस्साहस . घर में सो रहे पूरे परिवार को स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश, बाहर से िकया बंद
साइबर कैफे संचालक के घर हुई वारदात
फुलवारीशरीफ : चोरों ने फुलवारीशरीफ थाने के उफरपुरा गांव में साइबर कैफे संचालक के घर से दस लाख के गहने समेत हजारों नकद लेकर चोर फरार हो गये. जब पूरा परिवार रात में सो रहा था, तो चोरों ने स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर दिया और आराम से पूजा घर में रखी चाबी ले ली और अलमारी खोल कर गहने और नकद उड़ा लिये. चोरी की वारदात मंगलवार की देर रात हुई.
इस संबंध में साइबर कैफे के संचालक नवल कुमार ने बताया कि चोर बगल में स्थित नीम के पेड़ के सहारे छत से होते हुए नीचे आ गये.
वे लोग जिस रूम में सो रहे थे उसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद स्प्रे मार कार सभी लोगों को बेहोश कर दिया. इसके बाद चोरों ने अलमारी को खोल कर करीब दस लाख के गहने समेत चालीस हजार रुपये उड़ा लिये. बुधवार की सुबह उनकी बहन उठी, तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हैं. अलमारी में रखे गहने व नकदी गायब हैं. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में रोष है़
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के समीप तिलक नगर में स्थित टायर व मोबिल की दुकान का शटर काट चोरों ने लगभग सवा लाख रुपये की संपत्ति चोरी की है. पीड़ित दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि चोर शटर काट कर दुकान में प्रवेश कर गये और गाड़ी लगा कर लगभग सवा लाख रुपये के मोबिल व टायर लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
गोदाम से चोरी गया छह लाख का टायर मोतिहारी से बरामद
पटना सिटी : छोटी पहाड़ी में स्थित गोदाम से चोरी गये छह लाख रुपये मूल्य के टायर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि बीते 25 जनवरी की रात छोटी पहाड़ी के पास स्थित टायर गोदाम से लगभग छह लाख रुपये मूल्य की टायर चोरी हो गयी थी. दरअसल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर गोदाम बंद था. जब 27 तारीख को गोदाम खुला, तो चोरी का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद बुद्ध देव मिश्र ने गोदाम में टायर चोरी का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई आरंभ हुई. इसी क्रम में पुलिस टीम ने मोतिहारी स्थित के पुरखौलिया गांव में छापेमारी की. जहां दुकान में बने कटरा में टायर छिपा कर रख गया था. इस मामले में प्रमोद नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. पुलिस प्रमोद से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें