Advertisement
मोतिहारी का घुमंतू गिरोह धराया
सफलता. कई राज्यों में चोरी और लूट की घटनाओं को दे चुका है अंजाम पटना : मोतिहारी के घोड़ासहन के घुमंतू गिरोह के पांच सदस्यों को पटना पुलिस की टीम ने मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स से पकड़ लिया. ये वहां किसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय थे. इनके पास से […]
सफलता. कई राज्यों में चोरी और लूट की घटनाओं को दे चुका है अंजाम
पटना : मोतिहारी के घोड़ासहन के घुमंतू गिरोह के पांच सदस्यों को पटना पुलिस की टीम ने मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स से पकड़ लिया. ये वहां किसी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय थे. इनके पास से चोरी के सामान और उपकरण बरामद किये गये हैं. पकड़े गये अपराधियों में प्रभुनाथ पांडेय, विवद दास, राजन कुमार, मो हारूण और मोहन कुमार शामिल हैं.
ये सभी मोतिहारी के घोड़ासहन के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि इस घुमंतू गिरोह ने महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, कर्नाटक आदि राज्यों में भी चोरी व लूट की घटना को अंजाम दिया है. सबसे अधिक चोरी की घटना को इस गिरोह ने गुजरात में अंजाम दिया था और कई जगहों पर हुई घटनाओं में सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में तसवीर भी सामने आयी थी. पकड़े जाने के बाद गुजरात पुलिस की एक टीम भी उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. इस गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा गया है. इनके खिलाफ धनबाद, चाइबासा, बेंगलुरु, जामनगर, राजकोट में भी कई मामले दर्ज हैं.
पत्नी देती है टिफिन बॉक्स और कपड़े
पुलिस ने जब इस गिरोह के संबंध में जानकारी ली, तो यह पता चला कि उनकी पत्नी और घर के तमाम लोग यह जानते हैं कि वे लोग चोरी या लूट की घटना को अंजाम देनेवाले हैं. पत्नी उन लोगों को उनके लौटने के दिन के हिसाब से खाना, भूंजा, कपड़े आदि पैक कर देती है.
वे लोग जब घर पहुंचते हैं, तो उनका स्वागत किया जाता है.
साजो-सामान के साथ निकलता था घटना को अंजाम देने : यह गिरोह मोतिहारी के घोड़ासहन का रहनेवाला है. ये लोग चोरी करने के लिए पूरे साजो-सामान के साथ पांच-छह की संख्या में सूमो से निकलते हैं. इसके बाद किसी दुकान में अगर चोरी करनी होती है तो उस दुकान के बाहर ही इस तरह से गाड़ी को लगा देते है, ताकि किसी को सड़क से नहीं दिख सके. पांच-छह की संख्या में खड़े होने के कारण लोग अंदाजा लगा पाते कि वे वहां क्यों खड़े हैं. गिरोह का एक सदस्य शटर तोड़ता है फिर अन्य सदस्य सामान निकाल कर सूमो के अंदर रखते हैं. काम पूरा होने के बाद सभी उसी गाड़ी पर सवार हो निकल जाते हैं. इसके बाद ये लोग उन सामानों को उत्तर बिहार, नेपाल और बांग्लादेश में सक्रिय गिरोहों को बेच देते हैं.
पटना. हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के पांच सदस्यों को रामकृष्णा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक स्काॅर्पियो, 12 मोबाइल, 7000 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. यह गिरोह ट्रक चालकों को निशाना बनाता था. हथियार के बल पर मोबाइल और पैसा लूटता था. इस गिरोह ने हाल में ही 25 जनवरी को न्यू बाइपास के पास नंदलाल छपरा के समीप देर रात साइड में अपनी ट्रक को खड़ा कर सो रहे चालक और खलासी से मारपीट की और मोबाइल व पैसे छीन लिये. इस संबंध में रामकृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी.
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज निकाला, तो संदिग्ध स्कॉर्पियों नजर आया और फिर उसके नंबर के माध्यम से पुलिस गिरोह के सरगना दीपक ठठेरा तक पहुंच गयी और फिर उसकी निशानदेही पर अन्य चारों रवि, राहुल, ऋषि व सोनू को पकड़ लिया. यह गिरोह स्काॅर्पियों से निकलता था और फिर घटना को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो जाता था. काफी दिनों से इस गिरोह की पटना पुलिस को तलाश थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement