Advertisement
तीन चेन, दो अंगूठी और दस हजार नकद गायब
रिटायर्ड आइएएस के आवास में चोरी पुलिस को गार्ड पर ही शक, हो रही पूछताछ पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रिटायर्ड आइएएस कृष्ण कांत त्रिपाठी के आवास का गेट तोड़ कर तीन चेन, दो अंगूठी व दस हजार नकद चोरी कर ली गयी. यह घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार […]
रिटायर्ड आइएएस के आवास में चोरी
पुलिस को गार्ड पर ही शक, हो रही पूछताछ
पटना : राजीव नगर थाने के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रिटायर्ड आइएएस कृष्ण कांत त्रिपाठी के आवास का गेट तोड़ कर तीन चेन, दो अंगूठी व दस हजार नकद चोरी कर ली गयी. यह घटना बुधवार देर रात की है.
गुरुवार सुबह राजीव नगर पुलिस को आवास के गार्ड सुनील कुमार ने घटना की जानकारी दी. श्री त्रिपाठी दस जनवरी को ही पटना से दिल्ली अपनी बेटी के घर पर गये थे. गार्ड ही वहां स्थायी रूप से रहता था, हालांकि घटना की उसे भनक भी नहीं लगी. लेकिन इस मामले में पुलिस को गार्ड सुनील पर शक है. उससे पूछताछ की जा रही है.
दीगर बात इस घटना में यह है कि चोरों ने आभूषण के अलावे किसी अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया. आभूषण व अन्य महंगे सामान की खोज में चोरों ने घर के तमाम कमरों को खंगाल डाला. हालांकि श्री त्रिपाठी के पटना आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने की चोरी हुई है? डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि गार्ड की भूमिका संदिग्ध है. चोरी की सूचना पर राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement