14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया और समर्थकों ने की फायरिंग

मसौढ़ी : स्थानीय थाने के कंसारा गांव के मुगल सिंह के घर पर बीते मंगलवार की देर रात प्रखंड की कराय पंचायत के मुखिया सह थाना के घोरहुंआ ग्रामवासी पिंकू कुमार व उनके तीन-चार समर्थक चढ़ आये और गाली-गलौज कर जम कर फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस […]

मसौढ़ी : स्थानीय थाने के कंसारा गांव के मुगल सिंह के घर पर बीते मंगलवार की देर रात प्रखंड की कराय पंचायत के मुखिया सह थाना के घोरहुंआ ग्रामवासी पिंकू कुमार व उनके तीन-चार समर्थक चढ़ आये और गाली-गलौज कर जम कर फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इस दौरान आरोपितों ने पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की भी मांग की .इस संबंध में मुगल सिंह की पत्नी मंजु देवी ने मुखिया पिंकू कुमार समेत तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण मनरेगा में रंगदारी की मांग करने को लेकर दी गयी धमकी बतायी जाती है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक घटना का मूल कारण दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जाता है .
इधर, पुलिस ने मौके से दर्जन भर खोखा बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मुगल सिंह का पुत्र भोला कुमार मनरेगा के तहत गोढ़ना से जगदीशपुर तक काम करा रहा है और वह तिरंगा पांडेय के गुट का है.
आरोप है कि बीते मंगलवार की देर रात मुखिया पिंकू कुमार, घोरहुंआ गांव के सिद्धार्थ कुमार, गुमानी सिंह व हरेश शर्मा हथियार के साथ मुगल सिंह के घर पर चढ़ आये और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने भोला कुमार को पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी देने को कहा, अन्यथा काम बंद कर देने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने दो दर्जन राउंड से अधिक फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फायरिंग की आवाज से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया.
इधर, ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक सूचना पाकर बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जन भर खोखा बरामद किया. हालांकि, पुलिस ने खोखा बरामद होने की बात से इनकार किया है. घटना का कारण मूल रूप से दोनों पक्षों के बीच पूर्व से वर्चस्व को लेकर चला आ रहा विवाद बताया जाता है.
इस बाबत पुलिस ने बताया कि थाना के बलियारी गांव के तिरंगा पांडेय व मुखिया पिंकू कुमार के बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व से ही विवाद रहा है और मुगल सिंह का पुत्र भोला कुमार तिरंगा पांडेय के गुट का है. इसी कारण आरोपितों ने बीती देर रात मुगल सिंह के घर पर चढ़ कर उक्त घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि पूर्व में थाना में दर्ज कांड संख्या 04/2017 के तहत आरोपित पक्ष ने भी तिरंगा पांडेय व उसके समर्थकों के खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और उसके बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है .
साजिश के तहत फंसाया जा रहा है : मुखिया : घटना में नामजद बनाये गये कराय पंचायत के मुखिया पिंकू कुमार ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप निराधार है . उनका कहना था कि कुछ लोग पंचायत में अशांति फैलाना चाहते हैं .घटना के वक्त वे मसौढ़ी अपने घर पर थे .उन्हें इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है .
मसौढ़ी : मसौढ़ी बाजार से बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक से घर लौट रहे प्रखंड की खरांट पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह थाना के बलियारी ग्रामवासी राजू पांडेय पर कोरियावां गांव के पास दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि इसमें वे बाल-बाल बच गये और अपनी जान बचाने के लिए भाग कर गांव में घुस गये.
घटना का कारण मंगलवार की देर रात थाना के कंसारा गांव में भोला कुमार के घर पर की गयी फायरिंग से उपजा विवाद बताया जाता है. वर्चस्व को लेकर जारी विवाद में एक गुट तिरंगा पांडेय का भाई राजू पांडेय है . इधर, पुलिस ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जतायी है. इस बाबत राजू पांडेय ने बताया कि वह बुधवार की शाम मसौढ़ी बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. कोरियावां गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें