गोपालगंज. बांग्लादेश बॉर्डर में प्रवेश करते समय संदिग्ध स्थिति में गोपालगंज के एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. वह रविवार की शाम संदिग्ध रूप से बांग्लादेश में घुसने का प्रयास कर रहा था. तभी भारतीय सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया. युवक से पूछताछ की गयी तो वह सही कुछ नहीं बता रहा था. बाद में शिलांग पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर शिलांग लायी, जहां उससे पूछताछ की गयी. उसके बैग से मिले कागजात के आधार पर शिलांग पुलिस ने गोपालगंज की पुलिस से संपर्क कर उसकी पूरी जानकारी मांगी है. इसक ो लेकर पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बॉर्डर पर पकड़ा गया युवक गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अमहीचक गांव क ा मनीब मियां (25) है. वह 15 दिन पूर्व वह घर से लापता हो गया था. पुलिस उसके बारे में और कुछ तहकीकात करने में लगी है. उसके पिता पीर महम्मद ने बताया कि युवक मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. बांग्लादेश एवं भारत के जिस बॉर्डर से उसे गिरफ्तार किया गया है, वह अतिसंवेदनशील माना जाता है. शिलांग पुलिस को आशंका है कि युवक किसी खास मिशन के तहत बांग्लादेश जा रहा था. तभी वह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसके साथियों से भी संपर्क करने में जुटी है. वहीं, पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि शिलांग पुलिस ने जिस युवक के बारे में जानकारी मांगी है, उसकी तहकीकात की जा रही है.
गोपालगंज का युवक बांग्लादेश सीमा पर गिरफ्तार
गोपालगंज. बांग्लादेश बॉर्डर में प्रवेश करते समय संदिग्ध स्थिति में गोपालगंज के एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. वह रविवार की शाम संदिग्ध रूप से बांग्लादेश में घुसने का प्रयास कर रहा था. तभी भारतीय सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया. युवक से पूछताछ की गयी तो वह सही कुछ नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement