14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका

अज्ञात के खिलाफ भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में गुरुवार की दोपहर कुआं में शव फेंके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुआं से दोपहर एक बजे शव को निकाला, जिसकी पहचान कुख्यात बदमाश आनंद लोहार के तौर पर […]

अज्ञात के खिलाफ भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में गुरुवार की दोपहर कुआं में शव फेंके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुआं से दोपहर एक बजे शव को निकाला, जिसकी पहचान कुख्यात बदमाश आनंद लोहार के तौर पर हुई. फतुहा डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि कोठिया गांव निवासी तपेश्वर लोहार का 36 वर्षीय पुत्र आनंद लोहर दो माह पहले ही जेल से छूटा था.
वह लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई मामलों में वांछित था. पुलिस ने मृतक आनंद लोहार के भाई राजकुमार मिस्त्री के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बदमाशों ने हत्याकांड को अदावत में अंजाम दिया है. भाई ने बताया कि बीते बुधवार की रात आनंद घर में सोया था. गुरुवार की सुबह में जब उसकी खोज की गयी, तो वो घर में नहीं था. इसी बीच खोजबीन के क्रम में गांव में स्थित कुएं में शव पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली. हालांकि, पुलिस शव निकलवा चुकी थी.
बाद में परिजनों ने उसकी पहचान की. पुलिस के अनुसार शरीर पर चाकू के निशान थे. साथ ही चोट भी लगी थी. ऐसे में संभावना है कि मारपीट के बाद चाकू मार कर उसकी हत्या की गयी होगी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें