पटना: भाजपा ने कांग्रेस नीत केंद्र की संप्रग सरकार पर मोतिहारी में खुलने वाले दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक को संसद के वर्तमान सत्र के आज आखिरी दिन भी पास कराने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ऐसा करके केंद्र सरकार ने बिहार के साथ भेदभाव किया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नीत केंद्र की संप्रग सरकार पर मोतिहारी में खुलने वाले दूसरे केंन्द्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक को संसद के वर्तमान सत्र के आज आखिरी दिन भी पास कराना मुनासिब नहीं समङो जाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ऐसा करके केंद्र सरकार ने बिहार के साथ भेदभाव किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक को संसद के वर्तमान सत्र के आज आखिरी दिन भी पेश नहीं किये जाने के कारण इसकी स्थापना का मामला लटक गया जिससे अपन यह इस वर्ष शुरु नहीं हो पाएगा.सुशील ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नामकरण महात्मा गांधी के नाम पर किया जाना था पर वह भी नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संप्रग अध्यक्षा सोनिय गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में खुलने वाले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय विधेयक, 2013 और पश्चिम बंगाल के शिवपुर में राष्ट्रीय महत्व का संस्थान का दर्जा देने के लिए बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनीवर्सिटी विधेयक को संसद से पारित कर दिया. लेकिन मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक को उसे संसद में लाने तक याद नहीं रहा.