10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मोदी के बाद लालू छाप चाय

मुजफ्फरपुर: नरेंद्र मोदी टी-स्टॉल की लोकप्रियता को देख अन्य पार्टियां भी अब ये हथकंडा अपनाने लगी हैं. शहर में मोदी के बाद लालू छाप चाय मिलने लगी है. इसकी विशेषता ये है लालू टी-स्टॉल पर बिस्कुट भी मिल रहा है. गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक (न्यू जीरो माइल चौक) पर राजद के प्रदेश महासचिव […]

मुजफ्फरपुर: नरेंद्र मोदी टी-स्टॉल की लोकप्रियता को देख अन्य पार्टियां भी अब ये हथकंडा अपनाने लगी हैं. शहर में मोदी के बाद लालू छाप चाय मिलने लगी है. इसकी विशेषता ये है लालू टी-स्टॉल पर बिस्कुट भी मिल रहा है.

गुरुवार को शहीद भगत सिंह चौक (न्यू जीरो माइल चौक) पर राजद के प्रदेश महासचिव जय शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में लालू चाय बिस्कुट स्टॉल खोला गया. स्टॉल का उद्घाटन प्रदेश राजद उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राम परीक्षण साहू व पूर्व मंत्री राम विचार राय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता डॉ एकबाल मो शमी व प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा उपस्थित थे.

लालू चाय बिस्कुट स्टॉल के उद्घाटन के दौरान श्री यादव ने कहा कि नमो टी स्टॉल पर पाउडर के दूध का चाय मिलता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जबकि लालू टी स्टॉल पर बिस्कुट व शुद्ध भैंस के दूध की चाय दी जा रही है. लोगों को कुल्हड़ में चाय दी जा रही है. लालू प्रसाद जब रेलमंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे में चाय देने के लिए कुल्हड़ को अनिवार्य कर दिया था. मो शमी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कभी चाय नहीं बेची है. वह तो ट्रेन में बिना टिकट चलते थे. पकड़े जाने पर खुद को चाय बेचने वाला कहते थे. उन्होंने कहा कि ‘चाय बिस्कुट खाना है, सांप्रदायिकता को भगाना है’. इस अवसर पर प्रो नइम कौशर, भूपाल भारती, प्रभात किरण, अजय राम, केदार सहनी, रंजीत रजक, चंदन यादव, अनिल कुमार यादव, रत्नेश चौधरी, शमा प्रवीण, शंभु साह, आलोक यादव, हरिचंद्रर कुमार, आलोक कुमार, रामा नंदन सहनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें