पटना: आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने गुरुवार को धनरुआ के सीओ सह प्रवर्तन पदाधिकारी श्रीराम सिंह को नीमड़ा के पैक्स अध्यक्ष परमानंद सिंह से 900 रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. सीओ को पूछताछ के लिए इओयू की टीम पटना ले आयी. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इओयू के आइजी प्रवीण वशिष्ठ ने बताया कि निमड़ा पैक्स के अध्यक्ष परमानंद प्रसाद ने इओयू में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि किसानों से धान क्रय करने और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए प्रति क्विंटल 10 रुपये की मांग कर रहे थे. क्रय नहीं होने से किसानों का धान सड़ गया. इओयू ने एक टीम गठित कर गुरुवार को धनरुआ भेजा.
मालूम हो कि धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के इच्छुक किसानों को पूर्व में उनसे प्रवर्तन निर्देश के रूप में रजिस्टर-2 से अपनी भूमि की रसीद का मिलान कराना पड़ता है. इस मिलान के बाद ही उनके द्वारा निर्गत रिपोर्ट के आधार पर ही किसान अपना धान संबंधित पैक्सों में बेच पाते हैं.