लखीसराय : शहर के बड़हरिया स्टेशन रोड निवासी अपहृत अंकित राज उर्फ गोलू का शव गुरुवार को उसके घर के समीप ही ठाकुरबाड़ी स्थित पुराने कुएं से पुलिस ने बरामद किया. उसका अपहरण सोमवार की शाम किया गया था. सूचना मिलते ही गोलू के परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. घटना से उग्र ग्रामीणों ने पुलिस से भिड़ गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इधर, छात्र की हत्या से आक्रोशित लोगों ने रेल ट्रैक को जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर रेल परिचालन शुरू करवाया. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को कुएं में एक बोरी दिखाई दी. एक जवान को कुएं में उतार कर लाश होने की पुष्टि की गयी.