Advertisement
पटना जू में अनोखे ढंग से हो रही मोबाइल चोरी, 108 कैमरे भी नाकाम
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में क्रिसमस, नये साल और गुरुपर्व के कारण बढ़ती भीड़ पर मोबाइल चोरों की पैनी नजर है. उद्यान में कुल 108 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, फिर भी ये शातिर चोर गिरोह यहां घूमने आनेवाले लोगों के जेब और हैंड बैग से मोबाइल तथा पर्स उड़ा ले रहे हैं. इसके […]
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में क्रिसमस, नये साल और गुरुपर्व के कारण बढ़ती भीड़ पर मोबाइल चोरों की पैनी नजर है. उद्यान में कुल 108 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, फिर भी ये शातिर चोर गिरोह यहां घूमने आनेवाले लोगों के जेब और हैंड बैग से मोबाइल तथा पर्स उड़ा ले रहे हैं.
इसके ताजा शिकार गुरुपर्व पर आये श्रद्धालु हुए. मंगलवार को ऐसे ही एक श्रद्धालु पंजाब के गुरदासपुर बटाला से आये तेजपाल और कपुरथला से आये सुखजीत सिंह का मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया. उन्होंने इसकी शिकायत जू प्रशासन से की. वन विभाग के रेंज पदाधिकारी ने वन गार्डों को बुला कर मोबाइल चोरी के संबंध में जानकारी ली.
10 दिनों में हुई 30-35 घटनाएं
रेंज पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों में जू से करीब 30-35 मोबाइल चोरी की शिकायतें मिली हैं. इसकी जांच की जा रही है.श्रद्धालुओं की शिकायत पर बताये गये लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी कैमरे से इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूरे जू में 108 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं. बावजूद इसके चोरी की घटना हो रही है.
आये थे घूमने, चोरी हो गया मोबाइल
तेजपाल सिंह ने बताया कि वे नगर सेवा करने के उद्देश्य से बिहार आये थे. समय निकाल कर वे जू घूमने आये थे, जहां उनका सैमसंग का एस सेवेन मोबाइल चाेरी हो गया. यह मोबाइल उन्हें किसी रिश्तेदार ने विदेश से गिफ्ट किया था. मोबाइल की बाजार कीमत 60 हजार रुपये है. वहीं, सुखजीत ने बताया कि एपल का फोन था, जो चोरी हो गया है. पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement