14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna से सटे फुलवारीशरीफ में बड़ा गैंगवार

फुलवारीशरीफ : वर्षों से चले आ रहे खूनी गैंगवार में मंगलवार की रात फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से फुलवारीशरीफ का नया टोला थर्रा उठा. दो गुटों के खूनी रंजिश में एक गुट के अपराधियों ने दूसरे गुट के युवक मो मोनू को नया टोला नहर पर से दौड़ाते हुए गोलियों की बौछार कर दी.करीब दस […]

फुलवारीशरीफ : वर्षों से चले आ रहे खूनी गैंगवार में मंगलवार की रात फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से फुलवारीशरीफ का नया टोला थर्रा उठा. दो गुटों के खूनी रंजिश में एक गुट के अपराधियों ने दूसरे गुट के युवक मो मोनू को नया टोला नहर पर से दौड़ाते हुए गोलियों की बौछार कर दी.करीब दस राउंड फायरिंग की गयी़ गोलीबारी में बौली निवासी मो मोनू के पैर में लगी गोली और वह वहीं गिर कर तड़पने लगा .

सरेआम गोलियों की तड़तड़ाहट देख नया टोला मसजिद के पास सड़क पर और गली में अफरा- तफरी मच गयी. हिम्मत का परिचय देते हुए लोगों ने गोलीबारी कर भाग रहे युवक मो राजा को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और जम कर पिटाई कर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने गोलीबारी में घायल मो मोनू और पब्लिक की पिटाई से अधमरा हुए मो राजा निवासी लाल मियां की दरगाह को हिरासत में लेकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
एएसपी राकेश कुमार व थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये.पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा और एक बाइक भी बरामद की है. चर्चा है की सोमवार की रात भी बौली मोहल्ला में भी दोनों गुट में गोलीबारी हुई थी. हालांकि, पुलिस सोमवार की रात में हुई गोलीबारी से इनकार करती रही, जिसका नतीजा दूसरे ही दिन फिर दोनों गुटों में गोली चल गयी. बता दें कि दोनों ही गुट के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं.
घटनास्थल पर जमा लोगों ने बताया कि नया टोला मसजिद गली में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगी. लोगों ने देखा कुछ लोग दौड़ कर एक युवक पर गोलियां चला रहे थे.
लोगों ने बताया कि गोलीबारी करनेवाले कई बदमाश भागने में कामयाब हो गये, जबकि एक ने भीड़ पर ही पिस्टल तान दिया था, जिससे भीड़ को पीछे हटना पड़ा़ बहरहाल घटना ने एक बार फिर दोनों गुटों में खूनी खेल शुरू कर दिया है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक बौली मोहल्ला में मो मोनू का नानिहाल है. वह न्यू मिल्लत कॉलोनी सबजपुरा के पास में रहता है. बौली मोहल्ला में इससे पहले भी गोलीबारी में मोनू के रिश्तेदार मो गणेश की दो -दो बार गोली मार हत्या का प्रयास किया जा चुका है.
हर बार गोली लगने के बावजूद गणेश बचता रहा है .इस बार गणेश के भाई मो मोनू की गोली मार हत्या कर प्रयास किया गया . पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों में वर्षों से खूनी रंजिश चली आ रही है. गौरतलब हो की दोनों गुटों में वर्षों से चली आ रही रंजिश फुलवारी में हुए दो नाबालिग लड़कों की हत्या से भी जुड़ा बताया जाता है .
गोलीबारी करनेवाला मो राजा पहले भी जेल जा चुका है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया की गोलीबारी आपसी रंजिश का नतीजा है. एक युवक मो मोनू को गोली पैर में लगी है और गोलीबारी करनेवाला मो राजा पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें