पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर में अपनी मां प्रियंका देवी को पिता मल्लू यादव उर्फ उदयशंकर यादव से दादी मुन्नी देवी (70) द्वारा पिटवाते देख नाबालिग बेटे (15) को गुस्सा आ गया. आवेश में आकर उसने अपनी दादी मुन्नी देवी के सिर पर लोढ़े से प्रहार कर दिया. इस कारण वह घायल हो गयी और उन्हें इलाज के लिए तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन, खून अधिक बहने के कारण मुन्नी देवी की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी.हालांकि, उस लड़के ने पुलिस के आने पर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे रिमांड होम भेजा जायेगा. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मां को उसके पिता हमेशा पिटइाई किया करते हैं. मेरी दादी हमेशा इसके लिए बढ़ावा देती थी. उसकी मां प्रियंका देवी ने भी पति पर शादी के बाद से ही हमेशा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर, पिता मल्लू यादव उर्फ उदयशंकर यादव के बयान पर उनके ही इकलौते बेटे पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मल्लू यादव लोदीपुर का रहने वाला है और होटल चलाता है. रविवार की सुबह करीब नौ बजे मल्लू यादव ने अपनी पत्नी प्रियंका देवी की पिटाई शुरू कर दी. वहां मल्लू यादव की मां मुन्नी देवी भी मौजूद थी और अपने बेटे को यह बता रही थी कि उसे और पीटो. यह नजारा काफी देर से मल्लू यादव का नाबालिग बेटा देख रहा था और अंत में जब उसे बरदाश्त नहीं हुआ, तो उसने लोढ़े उठा कर अपनी दादी मुन्नी देवी के सिर पर दे मारा. इस घटना के बाद अचानक ही घर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस भी सूचना पा कर वहां पहुंच गयी. हालांकि, पुलिस के आने के पहले नाबालिग बेटे के पास भागने का मौका था, लेकिन वह घर में ही बैठा रहा. मुन्नी देवी के पति द्वारिका प्रसाद यादव की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो गयी थी. नाबालिग मल्लू यादव व प्रियंका देवी का इकलौता बेटा है.
एक बेटी की उन लोगों ने हाल में ही शादी की थी. डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे रिमांड होम भेज दिया जायेगा. अपनी मां को पिता द्वारा पिटने और दादी द्वारा बढ़ावा देता देख गुस्से में उसने लोढ़े से अपनी दादी के सिर पर प्रहार कर दिया. इस कारण मुन्नी देवी की मौत हो गयी. उसकी मां ने भी पिता द्वारा पीटे जाने की पुष्टि की है. हालांकि, कोई लिखित शिकायत नहीं की है.
घटना के पीछे ठेकेदारी विवाद की आशंका
थाना क्षेत्र के कोल्हर गांव के पास सड़क निर्माण कंपनी मोंटोकार्लो कंस्ट्रक्शन में गार्ड के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना ठेकेदारी विवाद से जुड़ा हुआ तो नहीं है, क्योंकि पांच दिनों पूर्व भी इस कंपनी में गार्डों के साथ मारपीट की घटना हुई थी.
जानकारी के अनुसार निर्माण कंपनी के कैंप जमीन मालिक और दनियावां के ठेकेदार सुबोध सिंह के बीच ठेकेदारी को लेकर विवाद चला आ रहा था, इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कंपनी के गार्डों के साथ मारपीट की घटना हुई है. वहीं, लूटपाट नहीं हुई है. इसमें सुबोध सिंह सहित अन्य चार -पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विदित हो कि फतुहा में मोंटोकार्लो कंस्ट्रक्शन कंपनी का सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें ठेकेदारी को लेकर स्थानीय ठेकेदार कंपनी पर दबाव बनाया करते रहे हैं.
बावजूद कंपनी द्वारा पूर्व में किसी प्रकार की सूचना थाने या अन्य पुलिस के वरीय पदाधिकारी को नहीं दी जाती रही है. हालांकि, शुक्रवार की रात कंपनी के कैंप में घुस कर अपराधियों ने एजेंसी के तीन गार्डों अमरेश कुमार, रामजतन पासवान दनियावां और मृत्युंजय कुमार चंडी के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट भी की और धमकी दी थी.